Ps Monitor metro Rail project personally says Minister-मप्र में मेट्रो रेल तय समय से पहले शुरू हो
एएबी समाचार । मप्र के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में मेट्रो रेल निर्धारित समय अगस्त-2023 से पहले शुरू करने का लक्ष्य तय करें। मेट्रो रेल के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री सिंह ने कहा कि सभी कार्यों की समय-सीमा निर्धारित करें और उसी अनुसार कार्य करें । श्री सिंह प्रमुख सचिव को सभी कार्य व्यक्तिगत रूप से देखने के लिए कहा, जिससे वो समय-सीमा में पूरे हो सकें।
यह भी पढ़ें : MP Extends ITI Entrance Last Date
MP Metro Rail Project : भोपाल मेट्रो रेल के लिए खम्बे बनना शुरू
बैठक में प्रेजेंटेशन के माध्यम से भोपाल और इंदौर मेट्रो के कार्यों के संबंध में दी गयी जानकारी के मुताबिक भोपाल मेट्रो रेल के लिये एम्स से पिलर बनाने का कार्य शुरू किया गया है । अभी तक 80 पिलर बन चुके हैं । भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत 6 हजार 941 करोड़ और इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की कुल लागत 7 हजार 580 करोड़ है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों के लिये शेष टेंडर जल्द जारी करें। उन्होंने कहा कि इंदौर में भी कार्य शीघ्र शुरू किये जायें।
Mini Smart City: के कार्यों में आ रहीं दिक्कतों पर रपट पेश करें
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री सिंह ने कहा कि कार्यों की धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए ने जिम्मेदार अधिकारीयों को कार्यों में तेज़ी लाने के लिए ताकीद किया । प्रदेश में 13 मिनी स्मार्ट सिटी स्वीकृत हैं। आयुक्त नगरीय प्रशासन को निर्देश देकर मंत्री सिंह ने मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यों को पूरा करने में आ रही कठिनाइयों के संबंध में एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि जहाँ काम नहीं हो रहा है, वहाँ की एजेंसी बदलें । एजेंसी नगरीय निकाय को बनाने पर विचार करे।