PM Modi Talks to Google CEO Sunder Pichaai-भारत को आभासी लैब के फायदे दिलाने पर की चर्चा
एएबी समाचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई (Sunder Pichaai,CEO) चर्चा की । इस मौके पर उन्होंने प्रौद्योगिकी से किसानों और कृषि क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता ( Artificial Intelligence, AI ) के संभावित फायदे दिलाने के बारे में चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री ने आभासी प्रयोगशालाओं ( Virtual Lab) के आइडिया का उपयोग विद्यार्थियों के साथ-साथ किसानों द्वारा किये जाने की सम्भावनाओं पर भी विचार किया ।
यह भी पढ़ें : PM Modi launches Atmanirbhar Bharat app challenge
इस सिलसिले में सुंदर पिचाई ने भी प्रधानमंत्री को देश में गूगल के नए उत्पादों और विभिन्न पहलों से भी अवगत कराया । उन्होंने बेंगलुरू में कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रयोगशाला (Arificial Intelligence Lab) का शुभारंभ किए जाने का उल्लेख किया और इसके साथ ही गूगल के बाढ़ पूर्वानुमान संबंधी प्रयासों के लाभों पर भी रौशनी डाली ।
गूगल सीईओ पिचाई ने प्रधानमंत्री को कोविड-19 के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने में मदद करने के साथ-साथ इस संबंध में विश्वसनीय जानकारियां मुहैया करने के लिए गूगल द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने प्रधानमंत्री की कोविड-19 से निपटने के लिए लॉकडाउन करने के फैसले को ठोस पहल व मजबूत कदम बताया । उन्होंने लॉक डाउन को महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई की अत्यंत सुदृढ़ नींव भी बताया ।
वहीँ दूसरी और प्रधानमंत्री ने गूगल की प्रशंसा करते हुए कहा कि भ्रामक सूचनाओं की गंभीर समस्या से निपटने और महामारी से जुड़ी आवश्यक सावधानियों के बारे में लोगों को सटीक जानकारियां देने में गूगल द्वारा निभायी गयी अत्यंत सक्रिय भूमिका प्रशंसनीय है । उन्होंने स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी का और अधिक लाभ उठाने के बारे में भी चर्चा की।
यह भी पढ़ें : World Bank allots $400M for namami gange project
इस दौरान प्रधानमंत्री को एक बड़ा निवेश कोष लॉन्च करने के साथ-साथ भारत में रणनीतिक साझेदारियां विकसित करने से संबंधित गूगल की योजना के बारे में जानकारी दी गई । प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत भी दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्थाओं में से एक है।
यह भी पढ़ें: लॉक डाउन से प्रदर्शन के लिए अटकी फिल्मों के निर्माताओं ने थामा डिजिटल मंच का दामन
यह भी पढ़ें: लॉक डाउन से प्रदर्शन के लिए अटकी फिल्मों के निर्माताओं ने थामा डिजिटल मंच का दामन
प्रधानमंत्री ने कृषि क्षेत्र में सुधार सुनिश्चित करने और नए रोजगारों के सृजन के अभियान के बारे में सरकार द्वारा हाल ही में उठाए गए ठोस कदमों के बारे में भी चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने फिर से कौशल बढ़ाने या कामगारों को नए कौशल युक्त करने को भी अहम् बताया ।
डेटा सुरक्षा और निजता से जुड़ी चिंताओं के मुद्दे पर पर विचार-विमर्श करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का भरोसा निरंतर बनाए रखने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों को विशेष प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने साइबर अपराधों के साथ-साथ साइबर हमलों के रूप में खतरों के बारे में भी चर्चा की ।
यह भी पढ़ें : खिली -खिली और चमकदार त्वचा रखने का राज
इस दौरान ऑनलाइन शिक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए कारगर तकनीकी समाधान पेश करने, मातृ भाषा में प्रौद्योगिकी तक पहुंच बढ़ाने, खेल के क्षेत्र में दर्शकों को स्टेडियम जैसा नजारे का अहसास कराने के लिए एआर/वीआर का उपयोग करने और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में प्रगति जैसे विषयों पर भी व्यापक चर्चाएं हुईं।