PM Modi dedicates Asia's Largest Solar Project -दिल्ली मेट्रो को भी देगा बिजली
एएबी समाचार । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (10 जुलाई) को विश्व की बड़ी सौर परियोजनाओं में शामिल रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया । लगभग 4 हजार करोड़ की लागत वाली 750 मेगावाट की इस परियोजना में पूर्ण क्षमता से सौर ऊर्जा का उत्पादन प्रारंभ हो चुका है। परियोजना से उत्पादित विद्युत का 76 प्रतिशत अंश प्रदेश की पावर मैनेजमेंट कम्पनी और 24 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को प्रदान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Soorma Bhopali alive but not Jagdeep-अलविदा..! हास्य के सूरमा
दुनिया के
सबसे बड़े सिंगल साइड सौर सयंत्रों में से एक , रीवा की यह वृहद सौर ऊर्जा
संयंत्र परियोजना 1590 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित है। इस सौर ऊर्जा संयंत्र में
कुल तीन इकाईयां है। प्रत्येक इकाई में 250 मेगा वाट विद्युत का उत्पादन हो
रहा है।
यह भी पढ़ें : सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में उतारा हाई-फाई फीचर वाला नया मोबाइल
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर परियोजना वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पित हुआ । वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में मध्यप्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल लखनऊ से और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से शामिल हुए । लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा आर.के. सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए ।
यह भी पढ़ें : PM Modi launches Atmanirbhar Bharat app challenge
यह परियोजना इस मायने में भी महत्वपूर्ण है क्योकि इसमें प्रति यूनिट की क्रय दर 2 रूपये 97 पैसे है, जो अब तक की न्यूनतम दर है। सौर परियोजना को पर्यावरण की दृष्टि से देखे तो रीवा सौर परियोजना से प्रतिवर्ष 15.7 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड के उर्त्सजन को रोका जा रहा है जो 2 करोड़ 60 लाख पेड़ों को लगाने के बराबर है।
यह भी पढ़ें : World Bank allots $400M for namami gange project
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 दिसम्बर 2017 को इस परियोजना का शिलान्यास किया था। परियोजना को लगभग ढाई साल के रिकार्ड समय में पूरा किया गया। परियोजना से सस्ती बिजली का उत्पादन हो रहा है। इससे बड़ी राशि की बचत हो रही है। इस परियोजना को विश्व बैंक का ऋण राज्य शासन की गारंटी के बिना क्लीन टेक्नालॉजी फण्ड के अंतर्गत सस्ती दरों पर दिया गया है।