• RERA Applications to be submitted online-मात्र पांच दस्तावेज की देनी होगी हार्डकापी

    RERA-Applications-to-be-submitted-online-मात्र-पांच-दस्तावेज-की-देनी-होगी-हार्डकापी
    एएबी समाचार । म.प्र. भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा में परियोजना के प्रमोटर को प्रोजेक्ट पंजीकरण का आवेदन पत्र रेरा वेब एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाईन जमा करना होगा। रेरा द्वारा परीक्षण करने के लिए प्रमोटर को मात्र पाँच आवश्यक दस्तावेज की हार्ड कॉपी ही जमा करनी होगी। शेष दस्तावेज ऑनलाईन ही जमा होंगे।

    यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

    1. रेरा में प्रमोटर को आवेदन पत्र के साथ हार्ड कॉपी के रूप में जो पाँच दस्तावेज जमा करने होंगे।
    2. उनमें खसरा (फॉर्म बी 1) की सत्यापित प्रतिलिपि 
    3. नई परियोजना के लिए शपथ पत्र की मूल प्रति, 
    4. शपथ-पत्र सह घोषणा (फॉर्म बी) की मूल प्रति या आवेदन में आवश्यकतानुसार कोई अन्य शपथ-पत्र देना
    5. साथ ही ए-3 आकार के कागज में नगर तथा ग्राम निवेश विभाग से स्वीकृत ले आउट प्लान सक्षम प्राधिकरण से स्वीकृत भवन प्लान के सत्यापित दस्तावेज ही प्रस्तुत करना होगा।


    अन्य सभी अभिलेख की ऑनलाईन ही देना पर्याप्त होंगे।