Amitabh_Bachchan_tests_covid-19_positive, prashansakon _ne_duayen_ki_jaldi_swasthya_hon

Amitabh_Bachchan_tests_covid-19_positive
एएबी समाचार ।
महाराष्ट्र में कोविड-19  का कहर आम -ओ -खास सभी को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है शनिवार को  बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने भी  अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि वो भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं । उन्होंने अपनी इस ट्वीट में " पिछले दस दिनों में जाओ लोग मेरे  करीब रहे हैं  विनम्रता पूर्वक निवेदन वो सभी लोग कृपया कोरोना का परीक्षण करा लें । अमिताभ बच्चन की सुपुत्र अभिषेक बच्चन का कोविड -19 परीक्षण भी पॉजिटिव आया है ।



अमिताभ बच्चन की इस ट्वीट के सार्वजनिक होते ही उनके चाहने वालों में हडकंप सा मच गया । उनके ट्विटर हैंडल पर उनके जल्दी स्वस्थ हो जाने की प्रार्थना करने वालों का तांता लग गया । उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करने वालों में दक्षिण भारत के सुपर स्टार माने जाने वाले अदाकार महेश बाबू , फिल्म अभिनेत्री सोनम कपूर , रिपब्लिक चैनल की प्रमुख अर्नव गोस्वामी , ममूटी ,पहलवान गीता फोगोत , उद्योगपति नवीन जिंदल , पाकिस्तान की क्रिकेट खिलाडी शोअब अख्तर , फिल्म अभिनेत्री  कंगना रानौत ,फिल्म निर्माता  बोनी कपूर और उनका एक बहुत बड़ा प्रशंसक वर्ग शामिल है ।

अमिताभ बच्चन को शनिवार की शाम को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहाँ उनका कोविड -19 का परीक्षण पॉजिटिव आया ।

अमिताभ बच्चन हाल ही में  सुजीत सरकार की फिल्म गुलाबो - सिताबो में आयुष्मान खुराना के साथ दर्शकों की सामने आई थे । इस फिल्म का प्रदर्शन ओटीटी प्लेटफार्म amazon प्राइम वीडियोस पर हुआ था । आने वाले समय में उनकी कुछ और फिल्मे - झुण्ड , चेहरे और ब्रम्हास्त्र  भी प्रदर्शित होने वाली हैं ।

Chance-to-win-iPhone 11Pro
Share To:

All About Business

Post A Comment: