• Hetero launches covid-19 drug-ग्लेंमार्क के बाद हेटेरो ने उतारी कोरोना प्रतिरोधी दवा

    Hetero  launches covid-19 drug

    एएबी समाचार । व्यापार संवाददाता कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) से जूझती दुनिया में वैज्ञानिक कोरोना वायरस का तोड़ ढूढने के लिए जी-जान से कोशिश कर रहें हैं । हालाँकि इस दिशा में कुछ अच्छी ख़बरें भी आना शुरू हो गयीं हैं । सबसे ताज़ा खबर भारत से आ रही है । जहाँ एक दवाई बनाने वाली कंपनी ने कोरोना संक्रमण की द्ववा तैयार कर लेने का ऐलान कर दिया है । उससे भी ज्यादा तसल्ली देने वाली बात यह है की भारत सरकार ने उस से मरीजों का उपचार करने की अनुमति भी दे दी है ।

    Hetero Launches Covid-19 Drug : मिली डीजीसीआई की मंजूरी

    ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) द्वारा ग्लेनमार्क फार्मासूटिकल्स (Glenmark pharma) को कोरोना ट्रीटमेंट के लिए फेविपिराविर (favipiravir) का जेनेरिक वर्जन लॉन्‍च करने का अप्रूवल मिला है। ग्‍लेनमार्क ने फैबिफ्लू (FabiFlu) नाम से वह दवा बाजार में उतारी है। हालांकि इस दवा को कोविड-19 के हल्‍के लक्षण वाले मरीजों के इलाज की मंजूरी दी गई है।

    ..Covid-19 Drug : Covifor will be brand name

    इसके अलावा भारत की एक और दवा कंपनी की जेनरिक फार्मा हेटरो ड्रग्स (Hetero Labs ) को कोरोना इलाज के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने इन्वेस्टिगेशनल ऐंटीवायरल दवा ' रेमडेसिवीर (Remdesivir)' के उत्पादन और विपणन की मंजूरी दे दी है। यह दवा भारत में 'Covifor' के नाम से बेची जाएगी।



    ..Covid-19 Drug- कीमत हो सकती है 5 से 6 हजार

    हालाँकि अभी तक इस दावा की कीमत के बारे में फैसला नहीं लिया गया है। कंपनी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 5 से 6000 रुपये हो सकती है। यह एक इंजेक्शन होगा जिसे सरकारी माध्यम से बेचा जाएगा।

    मीडिया में आई खबर के मुताबिक, केंद्रीय दावा गुणवत्ता नियंत्रक संघठन सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने Hetero Labs के साथ-साथ Cipla को भी रेमेडेसिवीर (Remdesivir ) के उत्पादन और वितरण की अनुमति दी है।

    रेमडेसिवीर दवा कोरोना के इलाज बहुत हद तक सफल मानी जा रही है। जानकारी की मुताबिक अमेरिकी फार्मा कंपनी रेमडेसिवीर का पेटेंट धारक है। उसी कम्पनी के साथ सिपला और हेटरो लैब्स नॉन-एक्सक्लूसिव लाइसेंसिंग अनुबंध में हैं।

    यह भी पढ़ें : अब खाना के साथ शराब और चकना भी घर तक पहुंचाएंगी कम्पनियाँ

    ..Covid-19 Drug- दवा हो सकती है गेम चेंजर

    हेटरो ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन डॉ बी पार्था सराधी रेड्डी ने मीडिया को बताया कि 'भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर, कोविफॉर (रेमडेसिवीर) अपने सकारात्मक क्लीनिकल परिणामों के चलते गेम चेंजर साबित हो सकती है।

    उन्होंने कहा की वो यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि यह उत्पाद देश भर के मरीजों को तत्काल मुहैया कराया जा सकता है। वर्तमान जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त भण्डार सुनिश्चित करने के लिए वो तैयार हैं ।

    रेड्डी के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारे मेक इन इंडिया के तहत ही इस उत्पाद को बनाया गया है | कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उनकी कम्पनी सरकार और चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करती रहेगी।

    यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

    ..Covid-19 Drug- बच्चों के उपचार के लिए भी स्वीकृत

    DGCI ने 'रेमडेसिवीर' दवा उन बच्चों और वयस्कों के उपचार के लिए स्वीकृति दी है जो कोविड-19 के गंभीर लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं। कोविफॉर (रेमडेसिवीर) 100 मिली ग्राम की शीशी (इंजेक्टेबल) में उपलब्ध रहेगी जिसे अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में दिया जाएगा।

    इस उत्पाद को उन अनुज्ञप्ति प्रबंधों के तहत उतारा गया है ताकि निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में कोविड-19 के इलाज का विस्तार किया जा सके।हेटरो की, वैश्विक नियामकीय प्राधिकरणों की स्वीकृति प्राप्त , 36 अत्याधुनिक विनिर्माण इकाईयां हैं जो दुनिया की अहम जगहों पर मौजूद हैं।

    हेटरो के पोर्टफोलियो में 300 से ज्यादा उत्पाद शामिल हैं जो बड़ी उपचारीय श्रेणियों (Remedial categories) को दायरे में लेते हैं जैसे एचआईवी/ एड्स, ऑन्कोलॉजी, कार्डियोवस्कुलर, न्यूरोलॉजी, हैपेटाइटिस, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, डायबिटीज, ऑपथैल्मोलॉजी, हैपेटोलॉजी और इम्यूनोलॉजी आदि।

    हेटरो की मौजूदगी दुनिया के 126 देशों में है और यह कंपनी दुनिया भर के रोगियों तक किफायती दवाएं मुहैया कराने पर ध्यान केन्द्रित किए हुए है।


    Chance-to-win-iPhone 11Pro

    This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.