Coronavirus doesn't spread through chickens, murge-murgiyon ka sevan rog pratirodhak kshamta badhataa hai,


Coronavirus doesn't spread through chickens
एएबी समाचार
दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के फैलने के माध्यमों के बारे में लगातार तरह-तरह की बातें सामने आती रहतीं हैं । हाल ही में सोशल मीडिया व कुछ अख़बारों में मुर्गे -मुर्गियों के जरिये कोरोना फैलने सम्बन्धी ख़बरों के आने से चिकन खाने वालों की बिरादरी में हडकंप मंच गया । लेकिन प्रदेश के पशु-पालन विभाग ने मुर्गे -मुर्गियों से कोरोना फैलने की बात को निराधार व  गलत बताए जाने की बाद से चिकन खाने  की शौकीनों को कुछ रहत मिलती नजर आ रही  है ।

Coronavirus doesn't spread through chickens

पशुपालन विभाग ने दावा

पशुपालन विभाग ने दावा  किया है कि मुर्गियों से कोरोना फैलने की बात निराधार और तथ्यों से परे है। पशुपालन विभाग ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की भी राय ली है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के आधार पर स्पष्ट किया गया है कि कुक्कुट उत्पादों से किसी भी प्रकार से कोरोना नहीं फैलता है ।मुर्गे -मुर्गियों से कोरोना  फैलने की खबर पूरी तरह भ्रामक और आधारहीन है तथा कुक्कुट उत्पादों का सेवन पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह भी पढ़ें : अब खाना के साथ शराब और चकना भी घर तक पहुंचाएंगी कम्पनियाँ


Coronavirus doesn't spread through chickens

चिकन-प्रोटीन से भरपूर सस्ता खाद्य पदार्थ

संचालक पशुपालन डॉ. आर.के. रोकड़े ने बताया कि भारत सरकार के पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय ने भी सभी राज्यों के सचिवों को पत्र के जरिये सूचित किया है कि मुर्गी पालन से मनुष्यों में कोरोना का संक्रमण नहीं होता तथा वर्तमान में इनका सेवन न केवल सुरक्षित है बल्कि यह प्रोटीन से भरपूर सस्ता खाद्य पदार्थ है जो मनुष्यों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

Coronavirus doesn't spread through chickens

सरकार द्वारा  कुक्कुट उत्पादों चेतावनी-पत्र जारी नहीं

डॉ. रोकड़े ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अपने पत्र के जरिये स्पष्ट किया है कि कुक्कुट उत्पादों का उपयोग नहीं करने तथा मुर्गी पालन फार्म को शीघ्र बंद करने जैसे कोई दिशा-निर्देश या चेतावनी-पत्र जारी नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कुछ  वायरल खबरों  में उल्लिखित भोपाल, ग्वालियर, देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, बड़नगर, सीहोर, बड़वानी और महू में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुक्कुट के किसी भी प्रकार के नमूने नहीं लिये गये हैं।

 

Coronavirus doesn't spread through chickens

कुक्कुट उत्पादों के कोरोना संक्रमण होने संकेत विश्व में कहीं भी नहीं

उन्होंने कहा कि कुक्कुट उत्पादों का उपयोग पूरी तरह से सुरक्षित है तथा इनसे अभी तक किसी भी प्रकार के कोरोना संक्रमण होने का कोई संकेत विश्व में कहीं भी नहीं मिला है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि उपयोगकर्ता अफवाहों से सतर्क रहें। वर्तमान में चिकन तथा अंडों का उपयोग पूर्णत: सुरक्षित है।

Chance-to-win-iPhone 11Pro

Share To:

All About Business

Post A Comment: