MP to launch 'Kill Corona' Campaign : सरकार द्वार -द्वार जाकर करेगी कोरोना की जांच
एएबी समाचार । मध्य प्रदेश में एक जुलाई से Kill Corona Campaign (करोना मारो अभियान) हो रहा है । जिसके तहत द्वार - द्वार स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा । जिला कलेक्टरों को सर्वे दलों के गठन, उनके प्रशिक्षण और सर्वे कार्य के करने के सिलसिले में जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं । स्वस्थ्य होने की दर के साथ मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है ।
Kill Corona Campaign
कोरोना इजाफा दर अन्य प्रान्तों से कम
वीडियो कान्फ्रेंस जरिये प्रदेश में कोरोना नियंत्रण की जानकारी प्राप्त कर के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के इजाफे की दर 1.46 प्रतिशत है जो अन्य प्रांतों से सबसे कम है ।
Kill Corona Campaign
कोरोना परीक्षण सुविधाएँ बढींश्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना परीक्षण की सुविधाओं में वृद्धि, उपचार के लिए बिस्तर क्षमता बढ़ाने, सामाजिक दूरियां बनाये रखने के मापदंडों का पालन और फीवर क्लीनिक के संचालन से वायरस को नियंत्रित करने में सफलता मिली है ।
प्रदेश में कोरोना के फैलाव को कम करने के प्रयास सफल के मायने हैं कि संक्रमण रोकने में मध्यप्रदेश ज्यादा सफल रहा है । उन्होंने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वे कोरोना मरीजों के संपर्कों के विवरण पर लगातार नजर रखें ।
Kill Corona Campaign
रोग को गंभीर न होने देने पर नजरसभी जगह पॉजीटिव रोगियों की संख्या भी कम होकर शून्य तक आना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल को निर्देश दिए कि प्रदेश में रोगियों के स्वास्थ्य में पूर्ण सुधार हो और उन्हें रोग की गंभीर स्थिति से बचाने के पूरे प्रयास हों।
यह भी पढ़ें : xiaomi redmi note 9 pro max now on sale in india
Kill Corona Campaign
मप्र में रोगी बिस्तर क्षमता पर्याप्तसमीक्षा के दौरान दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रदेश में उपलब्ध रोगी बिस्तर क्षमता का उपयोग भी कम हो रहा है। सामान्य पलंग , सघन चिकित्सा इकाई पलंग पर्याप्त हैं, जिनका प्रबंध संक्रमण बढ़ने की आशंका को ध्यान में रखकर किया गया था।
Kill Corona Campaign
मप्र में सामान्य वार्डों में लगभग 70 फीसदी बिस्तर खालीइन्दौर जिले में 16 प्रतिशत जनरल वार्ड और 30 प्रतिशत आईसीयू वार्ड का उपयोग हो रहा है । जबकि भोपाल में मात्र 15 प्रतिशत आईसीयू वार्ड भरे हुए हैं। इन्दौर और भोपाल जिलों को छोड़कर प्रदेश के अन्य जिलों में औसतन जनरल बेड 9 प्रतिशत और आईसीयू बेड 6 प्रतिशत ही उपयोग में लाये जा रहे हैं ।
Kill Corona Campaign
मप्र मरीज ठीक होने की दर के मामले में देश में दूसरे स्थान परकुल 76.4 प्रतिशत स्वस्थ्य होने की दर के साथ मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है । भारत के बड़े प्रांतों में सक्रिय मामलों की संख्या की दृष्टि से मध्यप्रदेश की स्थिति काफी ठीक हुई है ।
यह भी पढ़ें : Coronavirus doesn't spread through chickens
Kill Corona Campaign
मप्र सक्रिय कोरोना मरीजों के मामले में देश में 13 स्थान पर
Kill Corona Campaign
मप्र में करीब ९ हजार कर्मचारी कोरोना का फैलाव रोकने में लगे
समीक्षा बैठक में यह भी बताया गया कि प्रदेश में 47 जिलों में कम से कम एक सक्रिय मामला और 23 जिलों में 10 से कम सक्रिय मामले हैं । पांच जिलों में एक भी सक्रिय मामला नहीं है । प्रदेश में अभी 1119 कन्टेनमेंट क्षेत्र हैं । इनमें 7.63 लाख आबादी निवासरत है । प्रदेश में करीब 9 हजार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 में दायित्व निर्वहन किया जा रहा है।