Mp Power Consumer Get Relief, bijli sthayee prabhar ki vasooli sthagit

Mp Power Consumer Get Relief

एएबी समाचार । राज्य शासन द्वारा कोरोना महामारी में प्रभावी लॉकडाउन के मद्देनजर  विद्युत उपभोक्ताओं को राहत देते हुए  प्रदेश के निम्नदाब गैर घरेलू एवं निम्नदाब औद्योगिक उपभोक्ताओं तथा उच्चदाब टैरिफ देयकों में स्थायी प्रभार की वसूली को स्थगित किया गया है। स्थगित राशि की वसूली माह अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 के विद्युत देयकों के नियमित भुगतान के साथ 6 समान किश्तों में बिना ब्याज के की जायेगी।

Mp Power Consumer Get Relief

समय पर भुगतान भरने वाले उपभोक्ता को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

प्रदेश के जिन उपभोक्ताओं (उच्चदाब सहित) द्वारा लॉकडाउन के चलते अप्रैल एवं मई माह में देय विद्युत बिलों का भुगतान सामान्य नियत तिथि तक किया गया है, उन्हें एक प्रतिशत की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि (निम्नदाब उपभेक्ताओं को अधिकतम दस हजार तथा उच्चदाब उपभोक्ताओं को अधिकतम एक लाख रूपये) आगामी बिल में दी जा रही है। यह राशि विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा वहन की जायेगी। वर्तमान मेंप्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना के प्रावधानों के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है।


ElectricityEnergyConsumptionMeter
Mp Power Consumer Get Relief

सम्बल योजना के हितग्राही को भरना होगा आधा बिल

प्रदेश के संबल योजना के हितग्राही के सभी घरेलू उपभोक्ता जो  हैं एवं जिनके माह अप्रैल, 2020 में देयक की राशि 100 रूपये तक थी, उनके आगामी तीन माह अर्थात् मई, जून एवं जुलाई, 2020 में देयक राशि 100 रूपये तक आने पर उनसे इन तीन माहों में मात्र 50 रूपये प्रतिमाह लिया जा रहा है।

Mp Power Consumer Get Relief

चार सौ तक बिल राशि वाले उपभोक्ता को महज सौ रूपए मासिक बिल

प्रदेश के ऐसे सभी घरेलू उपभोक्ता को भी राहत दी जा रही है । ऐसे सभी उपभोक्ता जिनके माह अप्रैल, 2020 में देयक की राशि 100 रूपये तक थी, उनके आगामी तीन माह अर्थात् मई, जून एवं जुलाई, 2020 में देयक राशि 100 रूपये से 400 रूपये तक आने पर उनसे इन तीन माहों में मात्र 100 रूपये प्रतिमाह की राशि ली जा रही है।

8-Plug-Point-Extension-Strip-with-Fuse-Spark-Suppressor

Mp Power Consumer Get Relief

चार सौ रूपए से अधिक बिल आने पर भरना होगा केवल आधा बिल

प्रदेश के ऐसे घरेलू उपभोक्ता जिनकी माह अप्रैल, 2020 में देयक राशि 100 रूपये से अधिक परन्तु 400 रूपये या उससे कम थी, उनके मई, जून एवं जुलाई, 2020 में देयक राशि 400 रूपये से अधिक आने पर उनसे इन माहों में देयक की राशि का मात्र 50 प्रतिशत लिया जा रहा है। ऐसे उपभोक्ताओं के देयकों की शेष 50 प्रतिशत राशि के भुगतान के संबंध में देयकों की जांच के बाद निर्णय लिया जायेगा।

Smart-WiFi-Switch-Compatible-with-Alexa-Google-Home-White-Control-AC-Water-Heater-Pumps-Heavy-Duty-Electrical-Light-Fan-Home-Appliances-with-Smartphone-2200W

Mp Power Consumer Get Relief

कृषि उपभोक्ता को सपाट दर से देना होगा बिल

गौरतलब है कि प्रदेश के कृषि उपभोक्ताओं को सपाट दर पर 10 अश्वशक्ति तक के पंप पर 700 रूपये प्रति अश्वशक्ति प्रतिवर्ष की दर से तथा 10 अश्वशक्ति से अधिक के सपाट दर उपभोक्ताओं को 1400 रूपये प्रति अश्वशक्ति प्रतिवर्ष की दर से बिजली दी जा रही है । इसके साथ ही एक हेक्टेयर तक कृषि भूमि वाले अनुसूचित जाति/जनजाति उपभोक्ताओं के 5 अश्वशक्ति तक के कनेक्शन में नि:शुल्क विद्युत प्रदाय किया जा रहा है।

Chance-to-win-iPhone 11Pro
This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.
Share To:

All About Business

Post A Comment: