MP launches kill corona campaign, pradesh bhar mein ki jayengee teen lakh se jyada covid-19 ki janch

MP-launches-kill-corona-campaign

एएबी समाचार कोविड-19 महामारी के व्यापक निरीक्षण के लिए प्रदेश भर में 15 दिवसीय 'किल कोरोना अभियान' ( kill corona campaign) एक जुलाई से शुरू हो रहा है । इस 15 दिवसीय अभियान के दौरान सरकार और समाज प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान एक साथ कार्य करेंगे।

MP launches kill corona campaign : कोरोना के साथ अन्य रोगों की भी होगी जाँच

प्रदेश सरकार ने आमजनों से अपील की है कि 'किल कोरोना अभियान' में घर-घर पहुंच रहे सर्वे दल को आवश्यक जानकारी देकर सहयोग करें । सर्दी- खांसी जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया आदि के लक्षण पाए जाने पर भी जरूरी परामर्श और उपचार नागरिकों को मिलेगा । सरकार ने आग्रह किया है कि इन कार्यों में सजगता से आपसी दूरी बनाये रखें ।

    यह भी पढ़ें : Coronavirus doesn't spread through chickens

MP launches kill corona campaign : देश का अनूठा अभियान

प्रदेश सरकार ने इसे देश का अनूठा और बड़ा अभियान बताते हुए कहा है कि यह अभियान अन्य प्रदेशों तक भी एक सार्थक संदेश पहुंचाएगा । उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 6 दिन पहले कमिश्नर-कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए थे कि 'किल कोरोना अभियान' के लिए आवश्यक तैयारियाँ प्रारंभ की जाये । उन्होंने कहा है कि सरकार कोरोना वायरस को समाप्त कर ही चैन की सांस लेगी , इसे अमली जामा पहनाने के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मिशन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अल्प अवधि में ही यह तैयारी की गई है ।

Face Mask

MP launches kill corona campaign : द्वार -द्वार जायेगा जाँच दल

'किल कोरोना अभियान' में द्वार-द्वार जाकर सर्वे के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 458 सर्वे टीम लगाई जायेंगी । प्रत्येक टीम को असम्पर्कित थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध कराया गए हैं ।

MP launches kill corona campaign : 'सार्थक एप' में संदिग्ध मरीजों की होगी प्रविष्टि


'किल कोरोना अभियान' में सर्वे द्वारा एस.ए.आर.आई./आई.एल.आई. के संदिग्ध मरीजों के साथ-साथ मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि के संदिग्ध मरीजों को भी चिन्हांकित कर इनकी प्रविष्टि 'सार्थक एप' में की जायेगी। कोविड-19 के संदिग्धों की जिनकी प्रविष्टि 'सार्थक एप' पर की जाती है, के सम्बन्धित क्षेत्रों को मेप्ड एम.एम.यू. द्वारा नमूने लिए जायेंगे । रोजाना चिन्हित किये गये संदिग्धों के नमूने लेने के बाद उनकी जाँच आर.टी.पी.सी.आर. और टी.आर.यू.एन.ए.टी. के माध्यम से की जायेगी।

यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

MP launches kill corona campaign : 3 लाख ये ज्यादा लिए जायेंगे नमूने


प्रदेश भर में एस.ए.आर.आई./आई.एल.आई. सर्वे के बाद चिन्हित संदिग्धों के 3 लाख से ज्यादा सेम्पल लिये जायेंगे। रोजाना 21 हजार टेस्ट किये जाने की क्षमता विकसित की जा रही है। इसमें प्रदेश के औसत पॉजीटिविटी से अधिक पॉजीटिविटी वाले 13 जिलों में सघन स्तर पर नमूना संग्रहण आर.टी.पी.सी.आर. और टी.आर.यू.एन.ए.टी. के जरिए होगी। ऐसे 29 जिले जहां पाजीटिविटी दर प्रदेश के औसत से कम है, में जनरल निरीक्षण के लिए एकजाई नमूने संग्रहण के निर्देश दिये गये हैं।


MP launches kill corona campaign : प्रदेश की पॉजिटिविटी  दर में आयेगी कमी

प्रदेश में 69 टी.आर.यू.एन.ए.टी. साईट्स संचालित है, जहां जिला स्तर पर परीक्षण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि 'किल कोरोना अभियान' के बाद प्रदेश में परीक्षण प्रति १० लाख की संख्या 4022 से बढ़कर 7747 हो जाने की संभावना है, जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है। इसी तरह अधिक नमूना संग्रहण के परिणामस्वरूप प्रदेश की पॉजीटिविटी दर में भी गिरावट आयेगी।

Chance-to-win-iPhone 11Pro

This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.

Share To:

All About Business

Post A Comment: