• Covid-19 Update- Innovation : सागर में चालित कोरोना जांच वाहन पहुंचेगा मरीजों के द्वार

    एएबी समाचार । जिले में  कोरोना मरीजों की  बढ़ती सख्या को  देखते हुए, जिला कलेक्टर  की  पहल  पर अब चलित वाहन जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर मरीजों के कोरोना संक्रमण के नमूनों को इकठ्ठा करेगा है । 

     यह भी पढ़ें : मप्र में कोविड -19 संक्रमण से हुई मौत दिखाने वाले शहरों की सूची में अब सागर भी

    जिला कलेक्टर के मुताबिक कोरोना के सैंपल लेने के लिए यह चलित वाहन बहुत कारगर सिद्ध होगा । इससे अब दूर-दूराज तक संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल लाने की बजाए मौके पर ही सैंपल ले सकेंगे। नमूने संग्रहण का कार्य बी.एम.सी  का  प्रशिक्षित स्टॉफ़ पूर्ण सुरक्षा उपकर्णों के  साथ करेगा तथा संदिग्ध  मरीज को अस्पताल नहीं लाना पड़ेगा।

     यह भी पढ़ें : लॉक डाउन से प्रदर्शन के लिए अटकी फिल्मों के निर्माताओं ने थामा डिजिटल मंच का दामन

    चलित वाहन इस तरह  से तैयार किया है कि सैंपल लेते समय अमला पूरी तरह से सुरक्षित रहे। वाहन में अलग से नमूना संग्रहण कक्ष है, जो कि कोविड-19 सैंपल कियोस्क की तरह है। इस चलित वाहन से कंटेनमेंट क्षेत्र और दूर-दराज तक संदिग्धों के सैंपल लिए जा सकेंगें और इस तरह संक्रमण के फ़ैलने की सम्भावना भी कम होगी। इस चलित वाहन से बीएमसी कोविड-19 अस्पताल में राहत मिलेगी क्योंकि वर्तमान में इस अस्पताल पर कोरोना की जॉच व नमूना संग्रहण का बहुत भार है  ।