Boycott China Products- कैट ने फ़िल्मी सितारों -खिलाडियों से की अपील नहीं करें चीनी उत्पादों के विज्ञापन
एएबी समाचार | भारत-चीन सीमा पर बढ़ने के साथ -साथ देश के अंदर भी चीनी सामान न उपयोग करने का Boycott China Products आन्दोलन भी जोर पकड़ता जा रहा है | हाल ही में भारत के व्यापारियों के अखिल भारतीय संगठन खुलकर इस दिशा माहौल बनाना शुरू कर दिया है |
Boycott China Products : (CAIT) की अपील
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने देश की सिनेमा और खेल की बड़ी शख्सियतों से चीनी उत्पादों के उपयोग व विज्ञापन न करने का आव्हान किया है |कन्फेडरेशन ने को जारी एक खुले पत्र में देश हित में आगे आने को कहा है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने आमिर खान, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, विराट कोहली और अन्य नामचीन लोगों से अपील की है कि वे चीनी उत्पादों के विज्ञापन में नहीं दिखें। साथ ही कैट ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन
तेंदुलकर और अन्य लोगों चीनी सामानों के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय आंदोलन "भारतीय सम्मान - हमारा अभिमान" के तहत चीनी उत्पादों के बहिष्कार में शामिल होने का न्योता दिया है।
Boycott China Products :
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सिनेमा और खेल जगत की चर्चित सितारों से जारी एक खुले पत्र में कहा है कि चीन की सेना ने बेहद नापाक तरीके से लद्दाख सीमा पर भारतीय सेना पर "बर्बर हमला" किया है। इससे हर भारतवासी बेहद आक्रोशित एवं रोष में है। ये चीन को सबक सिखाने पर तुले हुए हैं। इसलिए कैट ने मशहूर फ़िल्मी कलाकारों से कहा है कि वे चीनी उत्पादों का विज्ञापन करना तुरंत बंद कर करोड़ों देशवासियों की भावनाओं से जुड़ें और भारत के बृहद हित में चीनी सामान के बहिष्कार के अभियान में जुड़ कर अन्य लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
Boycott China Products : (CAIT) की अपील
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने देश की सिनेमा और खेल की बड़ी शख्सियतों से चीनी उत्पादों के उपयोग व विज्ञापन न करने का आव्हान किया है |कन्फेडरेशन ने को जारी एक खुले पत्र में देश हित में आगे आने को कहा है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने आमिर खान, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, विराट कोहली और अन्य नामचीन लोगों से अपील की है कि वे चीनी उत्पादों के विज्ञापन में नहीं दिखें। साथ ही कैट ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और अन्य लोगों चीनी सामानों के बहिष्कार के अपने राष्ट्रीय आंदोलन "भारतीय सम्मान - हमारा अभिमान" के तहत चीनी उत्पादों के बहिष्कार में शामिल होने का न्योता दिया है।
यह भी पढ़ें : अब खाना के साथ शराब और चकना भी घर तक पहुंचाएंगी कम्पनियाँ
Boycott China Products :
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सिनेमा और खेल जगत की चर्चित सितारों से जारी एक खुले पत्र में कहा है कि चीन की सेना ने बेहद नापाक तरीके से लद्दाख सीमा पर भारतीय सेना पर "बर्बर हमला" किया है। इससे हर भारतवासी बेहद आक्रोशित एवं रोष में है। ये चीन को सबक सिखाने पर तुले हुए हैं। इसलिए कैट ने मशहूर फ़िल्मी कलाकारों से कहा है कि वे चीनी उत्पादों का विज्ञापन करना तुरंत बंद कर करोड़ों देशवासियों की भावनाओं से जुड़ें और भारत के बृहद हित में चीनी सामान के बहिष्कार के अभियान में जुड़ कर अन्य लोगों को शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें : खिली -खिली और चमकदार त्वचा रखने का राज
Boycott China Products : 2021 तक चीन से 70 बिलियन का व्यापार घटने का संकल्प
कैट ने अगले साल 2021 के अंत तक चीन से आयात बिल में से 13 बिलियन डॉलर यानी लगभग 1 लाख करोड़ रुपये तक को कम करने का संकल्प लिया है। इस समय चीन में बने सामानों का भारत में हर साल करीब 70 बिलियन डॉलर या 5.25 लाख करोड़ रुपये का आयात किया जाता है।
Boycott China Products : राष्ट्र के लिए त्याग जरूरी
यह भी पढ़ें : सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में उतारा हाई-फाई फीचर वाला नया मोबाइल
Boycott China Products : राष्ट्र के लिए त्याग जरूरी
भरतिया और खंडेलवाल का कहना है कि चीनी उत्पादों के बहिष्कार के अभियान में देश भर के बॉलीवुड और खेल जगत के प्रमुख व्यक्तियों के जुड़ने से अभियान को बेहद मजबूती मिलेगी। उनका कहना है कि भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को कानून सम्मत पैसे कमाने का अधिकार है लेकिन ऐसे कुछ अवसर आते हैं हैं जब हमें अपनी मातृभूमि के लिए कुछ गतिविधियों को छोड़ना पड़ता है। देश के इतिहास में ऐसे व्यक्तियों की संख्या का एक चमकदार इतिहास है जो स्वयं से पहले राष्ट्र के लिए किसी भी तरह का त्याग करना जानता है।
Boycott China Products : चीनी ब्रांड्स के विज्ञापन न करने की अपील
यह भी पढ़ें : खरबूज काटने की यह तकनीक किसी को भी दीवाना बना दे
Boycott China Products : चीनी ब्रांड्स के विज्ञापन न करने की अपील
कैट ने अपने पत्र में कहा है कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी के अनुसार विशेष रूप से आमिर खान (Amir Khan), सारा अली खान (Sara Ali Khan), विराट कोहली (Virat Kohli), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukon), कटरीना कैफ(Katrina Kaif), बादशाह, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर कपूर(Ranvir Kapoor), रणवीर सिंह(Ranvir Sing), सलमान खान(Salmaan Khan), आयुष्मान खुराना(Ayshmaan Khurana ) और श्रद्धा कपूर(Shradha Kapoor ) चीनी सामानों का विज्ञापन कर रहे हैं। कैट ने इन सभी से और अन्य सभी प्रसिद्द व्यक्ति जो चीनी उत्पाद का विज्ञापन कर रहे हैं, से अपील की है कि वह चीनी ब्रांडों का विज्ञापन करना तुरंत बंद करें।