• Get A Pancard in 10min : दस मिनिट में ऐसे हासिल कर सकते है पेन-कार्ड

    www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal

    एएबी समाचार। व्यापार प्रतिनिधि केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री ने देश में पेनकार्ड के आवेदकों के लिए पेनकार्ड आवंटन की प्रक्रिया आसान बनाने के रूप में एक बड़ा तोह्फा दिया हैअब से उन आवेदकों के लिए ,जिन के पास आधार कार्ड है व उस पर मोबाइल नंबर भी दर्ज है इलेक्ट्रॉनिक पेन कार्ड तुरंत १० मिनिट के अन्दर जारी हो जायेगा वो भी मुफ्तयह पूरी  प्रक्रिया कागज  रहित  होती है  
      
     यह भी पढ़ें : सैमसंग ने भारतीय बाज़ार में उतारा हाई-फाई फीचर वाला नया मोबाइल

    आधार’ पर आधारित- "जानिए अपने ग्राहक को (ई-केवाईसी)" के माध्यम से तत्काल पैन आवंटन की सुविधा की औपचारिक शुरुआत 28 मई को हुई लेकिन इसका बीटा संस्करण’ परीक्षण के आधार पर आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर 12 फरवरी 2020 को ही शुरू कर दिया गया था। तब से लेकर 25 मई 2020 तक लगभग प्रति 10 मिनट में 6,77,680  तत्‍काल पैन आवंटित किए जा चुके हैं।

    यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

    ऐसे करे तत्काल पेनकार्ड के लिए आवेदन
      ‘तत्काल पैन’ के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। तत्काल पैन प्राप्त करने के लिए आवेदक को आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर अपना वैध आधार नंबर डालना होता है। इसके बाद उसके ‘आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर’ पर एक ओटीपी आता है जिसे उसे वेबसाइट पर डालना होता है। यह प्रक्रिया पूरी होते ही 15 अंकों वाली एक पावती संख्या प्राप्त होती है। यदि आवश्यकता पड़े तो आवेदक किसी भी समय अपने आधार नंबर के जरिए अपने अनुरोध की​ स्थिति की जांच कर सकता है। आवंटन सफलतापूर्वक हो जाने पर आवेदक अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकता है। ई-पैन कार्ड  को आवेदक के ई-मेल पते पर भी भेजा जाता है, बशर्ते कि वह ‘आधार’ के साथ पंजीकृत हो।
     
     यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने भाजपा से निपटने शुरू की मोहरों की  जमावट 

    गौरतलब है कि वित्त मंत्री सीतारमण ने केन्द्रीय बजट 2020 में ‘तत्काल पैन आवंटन’ की सुविधा शीघ्र ही शुरू करने की घोषणा की थी। बजट भाषण के पैरा 129 में वित्त मंत्री ने कहा था, ‘पिछले बजट में मैंने ‘पैन (स्‍थायी खाता संख्‍या)’ और ‘आधार’ की अंतर-परिवर्तनीयता की सुविधा की शुरुआत की थी जिसके लिए आवश्यक नियमों को पहले ही अधिसूचित कर दिया गया था।

     यह भी पढ़ें : सागर में चालित कोरोना जांच वाहन पहुंचेगा मरीजों के द्वार

    अद्यतन आंकड़े : 25 मई 2020 तक  करदाताओं को कुल 50.52 करोड़ पैन आवंटित किए जा चुके हैं जिनमें से लगभग 49.39 करोड़ पैन विभिन्‍न व्यक्तियों को जारी किए गए हैं और 32.17 करोड़ से भी अधिक पैन को आधार के साथ जोड़ा गया है।