MP Govt Declares State Sports Awards for 2019-स्व. प्रभाष जोशी पुरस्कार किसी को नहीं
एएबी समाचार । खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं खेल से जुड़ी हस्तियों के लिये राज्य-स्तरीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है । संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन ने शुक्रवार को टी.टी. नगर स्टेडियम में राज्य-स्तरीय विक्रम, एकलव्य, विश्वामित्र, स्व. प्रभाष जोशी एवं लाइफ टाइम एचीव्हमेंट पुरस्कारों की घोषणा की ।
यह भी पढ़ें : Govt extends validity of Vehicle Documents
जैन के मुताबिक वर्ष 2019 के स्व. प्रभाष जोशी पुरस्कार के लिये चयन समिति द्वारा किसी भी खिलाड़ी के नाम की अनुशंसा नहीं की गई थी। जैन ने बताया कि वर्ष 2020 के राज्य-स्तरीय पुरस्कारों के लिये नये नियम बनाये जा रहे हैं, जिसमें खिलाड़ियों एवं खेल संघों के सुझाव और समस्याओं का ध्यान रखा जायेगा।
यह भी पढ़ें : Samsung Note 20 Ultra is like Computer in Pocket
इसी सिलसिले में वर्ष 2019 के लिये भोपाल के ओलम्पियन हॉकी खिलाड़ी इनाम-उर-रहमान का नाम लाइफ टाइम एचीव्हमेंट पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है । यह पुरस्कार वर्ष 2002 से प्रारंभ किया गया था । लाइफ टाइम एचीव्हमेंट पुरस्कार ऐसी खेल हस्ती को दिया जाता है, जिसने प्रदेश के खेलों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिये जीवन भर योगदान दिया हो ।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन आमंत्रित
State Level Sports Awards : एकलव्य पुरस्कार-2019
ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेलों में व्यक्तिगत खेलों के लिए भिण्ड के अजातशत्रु शर्मा केनोइंग-कयाकिंग, देवास के आदित्य दुबे सॉफ्ट टेनिस, खरगौन के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग, भोपाल की कु. गार्गी सिंह परिहार कराते, जबलपुर की कु. अंशिता पाण्डे वूशु, इंदौर के परम पदम् बिरथरे तैराकी, भोपाल के शंकर पाण्डेय फैंसिंग, उज्जैन के अक्षत जोशी घुड़सवारी, इंदौर की सुश्री अनुषा कुटुम्बले टेबल-टेनिस, धार के प्रियांशु राजावत बेडमिंटन और राजगढ़ के गोविन्द बैरागी सेलिंग को एकलव्य पुरस्कार के लिये चयनित किया गया है।
Team Games : दलीय खेल
वहीं इन्हीं खेलों में शामिल दलीय खेलों में टीकमगढ़ की कु. शिवांगनी वर्मा सॉफ्टबॉल और ग्वालियर की कु. इशिका चौधरी हॉकी शामिल हैं । परम्परागत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) में इंदौर की कु. नित्यता जैन शतरंज शामिल है
यह भी पढ़ें : Active FASTag Is Must To Avail offers and Discounts
State Level Sports Awards : विक्रम पुरस्कार-2019
Team Games : व्यक्तिगत खेल
व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) में केनोइंग-कयाकिंग -भोपाल की कु. राजेश्वरी कुशराम , घुड़सवारी में - भोपाल के फराज खान , तैराकी में -इंदौर के अद्वेत पागे , आर्चरी में -जबलपुर की कु. मुस्कान किरार , सॉफ्ट टेनिस में -देवास के जय मीणा तथा शूटिंग में -भोपाल की कु. चिंकी यादव को वर्ष 2019 के लिये विक्रम पुरस्कार के लिये चुना गया है।
Team Games : दलीय खेल
दलीय खेलों में सॉफ्टबॉल में - इंदौर की कु. पूजा पारखे और हॉकी में - ग्वालियर की कु. करिश्मा यादव शामिल हैं । दिव्यांग वर्ग (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) जूडो में कु. जानकी बाई तथा परम्परागत खेलों (ओलम्पिक एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में नहीं खेले जाने वाले खेल) थ्रो-बॉल में भोपाल के श्री चंद्रकांत हरडे को शामिल किया गया है।
State Level Sports Awards : विश्वामित्र पुरस्कार-2019
व्यक्तिगत खेलों (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेलों में खेले जाने वाले खेल) तैराकी में - इंदौर के अभिलाष एम.टी. और सैलिंग में -भोपाल के गिरधारी लाल यादव तथा दलीय खेल (ओलम्पिक, एशियन गेम्स एवं राष्ट्रीय खेल में खेले जाने वाले खेल) खो-खो में इंदौर के शरद जपे को विश्वामित्र पुरस्कार के लिये चुना गया है । The
publisher earns affiliate commissions from Amazon for qualifying
purchases. The opinions expressed about the independently selected
products mentioned in this content are those of the publisher, not
Amazon.