Govt-says-No-Liquor-Sale-Above-MRP, dukaan-ke-bahar-lagayen-sharaab-bikri-ke-damon-ki-soochi

Govt-says-No-Liquor-Sale-Above-MRP
 

एएबी समाचार । मप्र सरकार ने प्रदेश के शराब विक्रेताओं पर लगाम कसना शुरू कर दिया है । प्रदेश भर से शराब को बिक्री मूल्य से कई गुना अधिक दाम पर शराब बेचे जाने की  शिकायतें लगातार मिलने की बाद सरकार ने यह कदम उठाया है ।
 

आबकारी आयुक्त ने आदेश जारी कर लायसेंसी विदेशी व देशी  मदिरा दुकानों पर विक्रय दर की सूची अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने  सहायक आबकारी आयुक्त एवं जिला अधिकारियों से कहा है कि प्रदेश की सभी मदिरा दुकानों पर विक्रय दरों के प्रदर्शन के सिलसिले में कड़ी नजर रखें ।
 

यह भी पढ़ें : Youth Clubs Will Work To Make Fit India

आबकारी आयुक्त ने सभी शराब विक्रेताओं को ताकीद किया है कि दुकान के बाहर शराब के विक्रय मूल्य की सूची का पटल इस तरह से लगाया जाए ताकि वह आसानी से पढ़ा जा सके व बोर्ड सार्वजनिक रूप से दिखाई दे ।
 

यह भी पढ़ें : Samsung Note 20 Ultra is like Computer in Pocket

अगर शराब के विक्रय मूल्य की सूची के पटल का लगाने की  व्यवस्था 3 दिवस के अंदर नहीं की गयी तो  संबंधित लायसेंसी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये । लायसेंसी मदिरा दुकानों से विक्रय दरों के प्रदर्शन के उपरांत ही मदिरा विक्रय कर सकेंगे ।

 Chance-to-win-iPhone 11Pro

The publisher earns affiliate commissions from Amazon for qualifying purchases. The opinions expressed about the independently selected products mentioned in this content are those of the publisher, not Amazon.
Share To:

All About Business

Post A Comment: