Spell of Relexation : कामकाज शुरू करने केंद्र सरकार दनादन आदेश जारी कर दे रही है ढील
एएबी समाचार । केंद्र सरकार द्वारा कामकाज शुरू करने को लेकर दनादन जारी हो रहे आदेशों व
संशोधनों को देखकर लग रहा है जल्द ही देश व प्रदेशों में कामकाज पूरे प्रवाह में आ
जाएगा। नवीनतम जारी आदेश में रेल और हवाई सेवा शुरू करने का फैसला । केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल व प्रदेशों के माध्यमिक शिक्षा मंडलों को लॉक डाउन के चलते स्थगित हुयें १२ कक्षाओं की परीक्षाओं को आयोजित कराने की अनुमति दिया जाना इस दिशा में उठाये गए कदम बताए जा रहे हैं ।
केंद्रीय
गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन 4.0 के दौरान ही सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की
परीक्षाओं को संचालित कराने की अनुमति दी । जारी विज्ञप्ति में राज्य के
परीक्षा मंडलों को इम्तिहान आयोजित कराने के दौरान कोविड-19 संक्रमण के
बचाओ के सिलसिले सरकार द्वारा बताये गए सुरक्षा प्रावधानों का कड़ाई से पालन
करने के विस्तृत निर्देश भी जारी किये ।
पियूष गोयल ने मंगलवार देर शाम ट्वीट कर बताया था कि आगामी 1 जून से देशभर में 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसका ऑपरेशन टाइम टेबल के हिसाब से होगा। बताया जाता है कि इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट भी मिल सकते हैं, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे व्यवस्था नहीं होगी। इन ट्रेनों की बुकिंग भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही होगी
जानकारी के अनुसार, 1 जून से 200 ट्रेनों से रेलवे की सेवा बहाल होने जा रही है। इस बाबत गुरुवार यानी 21 मई की सुबह 10 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ये पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी जिनमें एसी, नॉन एसी दोनों तरह के कोच होंगे। वहीं, सामान्य कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीटें भी होंगी। रेलवे ने केवल ऑनलाइन टिकट बुक करने की अनुमति दी है। 1 जून से चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिन होगी।
नागरिक
उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सभी एयरपोर्ट और एयरलाइंस को 25
मई से क्रमिक रूप से घरेलू उड़ानें शुरू करने के बारे में सूचित किया गया
है. हालांकि मंत्रालय यात्रियों की आवाजाही के लिए गाइडलाइंस अलग से जारी
करेगा. उसमें विशेष संचालन प्रक्रिया (SOP) यानी यात्रा के लिए अनिवार्य
शर्तों और मानकों के बारे में जानकारी दी जाएगी । इस दौरान सम्बंधित विभाग निर्देशित किया गया है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा है.
इस संबंध में नागर विमानन मंत्री ने कहा कि घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई से क्रमिक तरीके से शुरू किया जाएगा. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जब 25 मार्च को पहला लॉकडाउन लागू हुआ था, उसके बाद से ही कमर्शियल उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई थी.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भी केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा उत्तरोत्तर घोषित की जा रही छूट का संज्ञान लेते हुए आयोग ने चौथे लॉकडाउन की समाप्ति के बाद एक बार फिर से स्थिति की समीक्षा करने का फैसला लिया है। पिछले दो महीने की अवधि के दौरान स्थगित की गई विभिन्न परीक्षाओं और साक्षात्कारों के उम्मीदवारों को स्पष्ट जानकारी देने के उद्देश्य से आयोग 5 जून 2020 को होने वाली अपनी अगली बैठक में परीक्षाओं की संशोधित सारिणी जारी करेगा। परीक्षा से संबंधित नए कार्यक्रम का विवरण आयोग की 5 जून 2020 की बैठक के बाद यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
मप्र
सरकार द्वारा भी नवीनतम जारी आदेश में सरकार ने रेड जोन क्षेत्र में भी
निजी व शासकीय कार्यालयों में कर्मचारियों की 50 फीसदी व अधिकारियों की शत-
प्रतिशत उपस्थित के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मप्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं कक्षा की स्थगित परीक्षाओं की नई समय-तालिका घोषित कर दिया है । परीक्षाओं का आयोजन 9 जून से शुरू होकर 15 जून तक चलेगा।