COVID-19 EFFECTS :बॉलीवुड हुआ चकरघिन्नी यक्ष सवाल पर : कब करें नईं फिल्में प्रदर्शित
एएबी समाचार : दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का भय समाया हुआ है . मनोरंजन की दुनिया का केंद्र कहा जाने वाले बॉलीवुड भी में भी शूटिंग से लेकर फिल्मों की निर्माण उपरान्त के कार्य और फिल्मों का प्रदर्शन तक सबकुछ थम गया है. बीते महीने बॉलीवुड की तीन फिल्मों को इसकी मार झेलनी पड़ी वहीं अब इस अप्रैल महीने में बाज़ार में आने वालीं तीन बड़ी फिल्मों पर संकट के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. क्योंकि अगर लॉकडाउन हटता भी है तो थिएटर खुलेंगे भी या नहीं अभी इस बात को लेकर संशय बरकरार है. इसलिए अप्रैल माह में देश के सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार फिल्मों के भविष्य पर अनिश्चय बढ़ता जा रहा है ।
पीएम मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था. इस दौरान फिल्मों, टीवी कार्यक्रमों की द्रश्यांकन बंद है, सिनेमाघर बंद पड़े हैं. पूरी मनोरंजन उद्योग का काम ठप पड़ा है. लॉकडाउन खत्म होगा लेकिन क्या अप्रैल में 17 और 24 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली फिल्मों की राह आसान होगी? इन दिनों यह सवाल हर सिनेमा प्रेमी के मन में है.
लॉकडाउन के बाद की तारीखों की बात करें तो यहां तीन फिल्मों के नाम सामने आते हैं. गुलाबो सिताबो (17 अप्रैल), गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल (24 अप्रैल), लूडो (24 अप्रैल). तीनों की प्रदर्शन तारीख 14 अप्रैल के बाद की है. लेकिन अब भी इस पर रहस्य बरकरार है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन हटने के बाद भी सिनेमाघर खुलते हैं या नहीं. वहीं अगर सिनेमा हॉल खुले भी तो इन इन फिल्मों का ना ही कोई प्रमोशन हुआ है, ना ही इनके ट्रेलर तक प्रदर्शित किए गए हैं. तो इनका प्रदर्शित होना एक संशय की स्थिती दिखा रहा है. हालांकि तीनों फिल्मों की प्रदर्शन तिथि बढ़ाने को लेकर भी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
इन तीनों ही फिल्मों के पोस्टर्स सामने आए हैं. लेकिन ऐसा संभव नहीं लग रहा कि निर्माता बिना प्रचार और शोर किये किए फिल्म प्रदर्शित करने का जोखिम लेंगे. वहीं लोगों के मन में कोरोना को लेकर जो डर है उसके चलते वह सिनेमाघर में जाएंगे या नहीं यह भी कहा नहीं जा सकता.
इसके अलावा अगर हम इनकी प्रदर्शन तिथि बढ़ाने की बात करें तो तारीख अगर आगे सरकाई जाती है तो यह भी हो सकता है कि दूसरी बड़ी फिल्मों से इनका टकराव हो. दोनों ही हालत में फिल्मों पर संकट के बादल गहराते नजर आ रहे हैं. तो अब देखना यह होगा कि इस नाजुक मौके से ये फिल्म-निर्माता कैसे निजात पाते हैं.
प्रदर्शन के लिए तैयार फिल्में
गुलाबो सिताबो- फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुरान के मुख्या किरदार में हैं. इसका निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. फिल्म में अमिताभ और आयुष्मान का मिश्रण बीते साल से ही लोगों के मन में इसे लेकर उत्सुकता बनाए हुए है.
गुलाबो सिताबो- फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुरान के मुख्या किरदार में हैं. इसका निर्देशन शूजित सरकार ने किया है. फिल्म में अमिताभ और आयुष्मान का मिश्रण बीते साल से ही लोगों के मन में इसे लेकर उत्सुकता बनाए हुए है.
गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल- इस फिल्म में जाह्नवी कपूर मुख्या भूमिका निभा रही हैं. फिल्म वास्तविक कहानी पर आधारित है इसिलए लोगों को इसका बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं.
लूडो- फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, फामिता सना शेख, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं. इसे अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है.