• Tanha Ji : बॉक्स आफिस की खिड़की पर धमाल मचा रही है तन्हाजी के लेकिन छपाक हुई चारों खाने चित्त ..

    www.allboutbusiness.in    Bundelkhand's Business News Portal
    एएबी समाचार,सागर।  हिंदी सिने जगत के अभिनेता  अजय देवगन की फिल्म तानाजी- गुमनाम योद्धा (द अनसंग वॉरियर) बॉक्स आफिस की  खिड़की  पर धमाल मचा रही है, फिल्म ने सप्ताहांत  पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है, अजय की फिल्म ने रविवार को पहले और दूसरे दिन के मुकाबले कहीं ज्यादा कमाई की है, रविवार को हुई कमाई को जोड़कर फिल्म ने तीन दिन में 60 करोड़ रुपये का व्यापार  कर लिया है, लोगों को फिल्म पसंद आ रही है।
    धमाकेदार कमाई
    बॉक्स ऑफिस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन और काजोल की फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को शानदार प्रदर्शन किया, सिर्फ रविवार को फिल्म ने 25-26 करोड़ रुपये बटोरे  हैं , इससे पहले प्रदर्शन के दिन शुक्रवार को फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपये कमाये थे।
    बढ रहा है व्यापार
    रिपोर्ट के मुताबिक तानाजी का धंधा  हर दिन बढ रहा है, पहले दिन फिल्म ने 15.10 करोड़ का कारोबार किया, फिर शनिवार को 20.57 करोड़ रुपये की कमाई की, अब रविवार को कमाई 25 करोड़ पार कर गया, माना जा रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएंगे। 
    फिल्म की तारीफ
    अजय देवगन की फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं, जिनकी खूब तारीफ हो रही है, ओम राउत ने मराठा वॉरियर्स के शौर्य को खूबसूरती से परदे पर पेश किया है, इसके साथ ही लोग कलाकारों की अदाकारी पर चर्चा कर रहे हैं, अजय देवगन, काजोल के साथ सैफ अली खान ने भी अपने अभिनय से प्रभावित किया है। फिल्म में अजय देवगन ने छत्रपति शिवाजी के सेनापति सूबेदार तानाजी मालुसरे के किरदार को निभाया है।