• New Arival Chetak Scooter : चटकीले रंगों से सजा होगा आपका चेतक ..

    www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal
    एएबी समाचार ।  'हमारा बजाज' एक लंबे इंतजार के बाद अब एक बार फिर से देश सड़कों पर घूम मचाने आ गया है । जल्द ही यह आपको अपने आस-पास की सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपना पहला विद्युत्  स्कूटर (Electric Scooter) चेतक ( Chetak) बाज़ार में उतार दिया है. यह विद्युत् स्कूटर एक बार ऊर्जित  किये जाने पर  पर 95 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. Bajaj चेतक की  मनमोहक  छवि  दुपहिया वाहनों के बाज़ार  में चर्चा का विषय बना हुआ है. 
    कंपनी ने  बजाज चेतक (Electric Scooter) को सबसे पहले मकर संक्रांति के दिन बेंगलुरु व पुणे की सड़कों पर उतारा है बिक्री की शुरुआत भी इन्ही शहरों से की गयी है । कीमत एक लाख से सवा लाख के बीच है ।
    आधुनिक खूबियों से सुसज्जित
    Chetak विद्युत्  Scooter का रूप काफी आकर्षक  है. इस स्कूटर में कई सारी  आधुनिक खूबियाँ हैं. स्कूटर में डिजिटल गतिमापक  लगा है. जो गति के अलावा बैटरी की स्थिति , स्टैंड व संकेतकों के सूचना भी बताता है  बजाज ने अपने नए चेतक विद्युत् स्कूटर को नीले  , रजत , पीले  , काले   और लाल रंगों में उतारा  है. स्कूटर विशुद्ध पुरानी यादों को ताजा करने वाला रूप लिए हुए है , और  एल ई डी दिशा सूचक संकेतकों से सुसज्जित होगा. इसमें अलॉय व्हील लगाए गए हैं.
    कम्पनी के मुताबिक चेतक स्कूटर को एक घंटे की ऊर्जीकरण पर करीब 95 किलीमीटर की दूरी  तय की जा सकेगी । अधिकतम गति 60 किलोमीटर है ,स्कूटर के निर्माण में धातु का उपयोग किया गया है इस कारण काफी मजबूती लिए हुए है ।