• PagalPanti : देश छोड़ कर भागे बैंक घोटाले बाजों की तिकड़मों की चासनी में पगी है यह फिल्म ..

    www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
    एएबी समाचार/ जॉन अब्राहम की हास्य  फिल्म पागलपंती इस हफ्ते  बड़े पर्दे पर उतरने वाली  है. सागर शहर की फिल्म प्रेमी बढ़ी बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार करते नज़र आ रहे हैं . कहा जा रहा है की यह फिल्म कहीं न कहीं बैंक घोटाला कर देश छोड़ कर भाग जाने वाले विजय माल्या व नीरव मोदी की वाकये से प्रेरित है. इस फिल्म के दो ट्रेलर जारी  किए गए हैं. फिल्म के ट्रेलर हास्य के साथ जांबाजी  से भरपूर है. फिल्म में अरशद वारसी, जॉन अब्राहम और पुलकित सम्राट ने जहां एक तरफ जबरदस्त मस्ती  की है तो वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला ने भी फिल्म में मजेदार किरदार निभाया  है. फिल्म पागलपंती 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
     
     इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी से सवाल किया गया कि क्या इस फिल्म का नीरव मोदी और विजय माल्या से किसी तरह का कोई ताल्लुक  है तो बज्मी कहा कहना है कि फिल्म देखकर उनकी याद जरूर आएगी.

    दरअसल, जॉन अब्राहम ने इस फिल्म को लेकर कहा था कि ये फिल्म ऐसे भगोड़ों को दिखाती है जो हमारे बैंकों और मध्यम वर्ग के लोगों की बचत को लूटने के बाद देश से भाग गए.  जॉन अब्राहम की इस बात के बाद से ही लोगों के दिमाग में सवाल था कि क्या फिल्म विजय माल्या और नीरव मोदी से प्रेरित है? दोनों ही बैंकों को हजारों करोड़ रुपयों का चूना लगाकर देश छोड़कर भाग गए. जिसका जवाब अब अनीस बज्मी ने दे दिया है.

    माल्या और नीरव को लेकर अनीस बज्मी ने कहा, 'ऐसे बहुत लोग हैं जो देश छोड़कर गए. हमनें उनके बारे में संकेत  दिया है. लेकिन हां, फिल्म देखकर इन लोगों की (विजय माल्या और नीरव मोदी) याद तो जरूर आएगी.'

    हास्य  के साथ देश प्रेम

    जॉन अब्राहम ने हाल में ऐसी फिल्में की हैं जो देशभक्ति से प्रेरित रही हैं. इनमें परमाणु, सत्यमेव जयते, बाटला हाउस जैसी फिल्में शामिल रही हैं. वहीं बज्मी का कहना है कि पागलपंती में हास्य  के साथ देश प्रेम भी दिखाया गया है.
    इसी सिलसिले में सागर की एक फिल्म प्रेमी मकरोनिया निवासी अजय भार्गव ने बताया की फिल्म के ट्रेलर को देखकर लगता फिल्म जबरदस्त मनोरंजन करने वाली हो सकती है. वहीँ  सिविल लाइन निवासी दीपेन्द्र को लगता है की फिल्म जबरदस्ती हास्य पैदा करने की कोशिश की गयी है . फिल्म का ट्रेलर देख कर ऐसा अहसास होता है फिल्म दर्शकों को हँसाने की मकसद से प्रसंगों को बनाया गया है वे किसी कहानी का हिस्सा नजर नहीं आते .