• Electric Scooter: भारत का पहला पूरी तरह से महिलाओं द्वारा तैयार स्कूटर नए साल से दौड़ेगा सड़कों पर ..

    www.allaboutbusiness.in Business News Portal
    एएबी समाचार / देश में दुपहिया वाहन चलने के शौकीनों के लिए यह एक अच्छी खबर हो सकती है। भारत की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो देश का पहला ऐसा स्कूटर बाज़ार में उतारने वाली है जिसका निर्माण सिर्फ महिलाओं ने किया है।
    स्कूटर का नाम नया नहीं  पर वह नए कलेवर और तेवर के साथ बाज़ार में अवतरित होने वाला है तकरीबन 14 सालों के बाद एक फिर से चेतक  अब इलेक्ट्रिक अवतार में देश की सड़क पर दौड़ने को तैयार है।

    बजाज चेतक के साथ कंपनी 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। वहीं कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में जो बैटरी प्रयोग की गई है वो 70,000 किलोमीटर तक आसानी से चलेगा। कंपनी ने इस स्कूटर को देश के अलग अलग हिस्सों में हर मौसम और दशाओं में परीक्षण किया है। इस परीक्षण के दौरान स्कूटर को अलग अलग किस्म की सड़कों पर भी दौड़ाया गया ।


    फिलहाल कंपनी ने इस स्कूटर को पेश किया है, इसे आगामी जनवरी 2020 में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच किया जा सकता है। इस स्कूटर में कंपनी ने IP67 स्तर की   लीथियम आयन  बैटरी का प्रयोग किया है। नए चेतक इलेक्ट्रिक में ईको  और स्पोर्ट मोड दिया गया है। स्कूटर पूरा चार्ज  होने पर Eco मोड में 95 किलोमीटर तक का क्षमता  प्रदान करेगा, जबकि Sport मोड में चलाने पर ये स्कूटर 85 किलोमीटर तक चल सकेगा।

    नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक का निर्माण कंपनी ने महाराष्ट्र के चाकन स्थित प्लांट में किया है। इस स्कूटर के असेंबली लाइन में केवल महिलाएं काम करती है। पूरी तरह से आधुनिक तकनीक और मशीनरी से लैस इस प्लांट से चेतक का प्रोडक्शन किया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि स्कूटरों के मांग  के अनुसार संयंत्र  को उत्पादन  के लिए तैयार किया गया है। कंपनी शुरुआती दौर में बजाज चेतक  को अपने KTM शोरूम के माध्यम से बेचेगी। 
    अगले साल जनवरी महीने से इस स्कूटर की आधिकारिक बिक्री  को शुरु कर दिया जाएगा। इसकी कीमत 1 से 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस स्कूटर को अलग अलग दौर में देश के अलग अलग शहरों में उतारा जाएगा। शुरुआत में कंपनी इसे दिल्ली, बैंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में पेश करेगी। इसके बाद अन्य शहरों में भी इसे बिक्री के लिए उतारा जाएगा।