www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार,सागर/ संजोग 2020 का जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का  आयोजन 4 एवं 5  जनवरी 2020 को आदर्श गार्डन में सागर किया जा रहा है। संजोग समिति के स्वागत अध्यक्ष ने बताया की लगातार 15 वर्ष से संजोग समिति के सदस्यों द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
विवाह  योग्य युवक-युवतियों का परिचय पत्रिका में प्रकाशन के लिए प्रविष्टियां  जमा करने की अंतिम तारीख  10 दिसबर है। समिति के कार्यालय का उद्घाटन अमर टॉकीज परिसर  में किया गया। सम्मेलन में लगभग 12 सौ से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त होने का अनुमान है मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान गुजरात उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र सहित देश के अनेक स्थानों से प्रविष्टियां प्राप्त होना शुरू हो गई हैं इस बार फॉर्म भरने के साथ-साथ ईमेल के माध्यम से युवक-युवतियों के परिचय जीवन परिचय  निम्न वेबसाइट पर लिए जा रहे हैं संजोग की परिचय पुस्तिका का प्रकाशन भी सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर किया जाएगा।
Share To:

All About Business

Post A Comment: