Covid-19-Updates-दो-हफ़्तों-से-187-जिलों-में-कोविड-के-नए-मामलों-में-आयी-कमी
एएबी समाचार@ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने बताया है कि बीते दो सप्ताह से लगातार 187 जिलों में नए मामलों में कमी आती दिख रही है. नीति आयोग ने सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया है कि अब तक देश में कोरोना वैक्सीन के करीब 18 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. अमेरिका में ये संख्या 26 करोड़ है. भारत का दुनिया में तीसरा नंबर है. जानकारी दी गई है कि पूरी दुनिया में हमारे देश में 13 प्रतिशत वैक्सीन लग चुकी है.
दूसरी लहर के आने के बाद भी 17 करोड़ का आंकड़ा हमने सबसे मुश्किल समय में पूरा कर के दिखाया. अभी 35.6 करोड़ वैक्सीन उपलब्ध कराई जा चुकी है. भारत सरकार ने 12 करोड़ डोज को उपयोग किया है. 16 करोड़ खुराक राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों ने उपयोग किए हैं.
यह भी पढ़ें : चिंता करने से शरीर की संक्रमण से लड़ने की ताकत कम होती है
वीके पॉल ने कहा- 'हमें खुशी है कि 45 से ऊपर के एक तिहाई लोगों को हम सुरक्षा प्रदान कर चुके हैं. 45 से ज्यादा उम्र के लोगों की मौत का प्रतिशत 88 है. आप समझ सकते हैं कि इस उम्र की जनसंख्या में कोरोना से मौत का रिस्क किस स्तर तक कम हुआ है.'
संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या
बता दें इससे पहले बुधवार को भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि देश के कई प्रभावित राज्यों में अब नए मामलों में कमी आने लगी है. अगर पूरे देश की बात करें तो नए संक्रमितों से ज्यादा संख्या ठीक होने वाले मरीजों की हो चुकी है.
Post A Comment: