• MyGov Launches Hindi Twitter Handle & Telegram channel-अब सरकार से ट्विटर-टेलीग्राम पर हिंदी में भी हो सकेगा संवाद

    MyGov-Launches-Hindi-Twitter-handle-Telegram -Channel-अब-सरकार-से-ट्विटर-टेलीग्राम-पर-हिंदी-में-भी-हो-सकेगा-संवाद

    एएबी समाचार।
    हिन्दी दिवस के अवसर पर भारत सरकार की जनसहभागिता का मंच माईगव भी हिन्दी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध  हो गया है। इस मौके पर भारत सरकार के जनसहभागिता के मंच माईगव ने हिन्दी का ट्विटर हैंडल और टेलीग्राम चैनल की शुरुआत की है ।
     
    माईगव का हिन्दी ट्विटर हैंडल @MyGovHindi बनाया गया । जिस पर भारत सरकार के योजनाओं व गतिविधियों की नवीनतम जानकारी हिन्दी में इन्फोग्राफिक्स, वीडियो व पॉडकास्ट के जरिए मुहैया की जाएगी । टेलीग्राम पर भी MYGOV ने अपने आधिकारिक हिन्दी चैनल की शुरुआत की है। इस चैनल से इस लिंक के जरिए जुड़ा जा सकता है। https://t.me/MyGovHindi
     

    यह भी पढ़ें : Samsung Note 20 Ultra is like Computer in Pocket

    सोशल मीडिया - ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और लिंक्डइन - पर MYGOV सबसे सक्रिय उपयोगकर्ताओं  में से एक है । ट्विटर पर इसके 22 लाख , फेसबुक पर 12 लाख  और इंस्टाग्राम पर 10 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। 
    26 जुलाई, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकारी कार्यक्रमों और नीतियों से संबंधित नागरिक सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से MYGOV शुरू किया गया था । जो अब जनभागीदारी एवं सूचना प्रसार के एक पसंदीदा मंच के साथ-साथ कोरोना के इस कठिन समय में नागरिकों के लिए जानकारी का एक विश्वसनीय स्रोत बन गया  है । 
    2014 में शुरू  होने के बाद से, MYGOV में 134 लाख से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं, 969 कार्यों में 8,32,944  के आसपास जानकारी प्रेषित  की गयी और 845 चर्चा मंचों पर लगभग 45 लाख  से अधिक टिप्पणियां प्राप्त हुई हैं । 138 प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों में लगभग 61 लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया है और 27 शपथ  में 41.65 लाख शपथ ली गई है।
     
     
    13 राज्यों में MYGOV के राज्यव्यापी उदाहरण भी उतारे  गए और अन्य राज्य भी इस राह पर आगे बढ़ रहे हैं । वर्त्तमान में लगभग सभी सरकारी विभाग अपने नागरिक सहभागिता की गतिविधियों, नीति निर्माण के लिए परामर्श और साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में नागरिकों को जानकारी प्रसारित करने के लिए MYGOV मंच का लाभ उठाते हैं ।