Accept Baldness Says Bala : आयुष्मान अभिनीत फिल्म " बाला " बॉक्स ऑफिस पर कर रही है अच्छी कमाई ..
एएबी समाचार/ आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. जिसके बाद अब फिल्म का मुख्य किरदार निभा रहे आयुष्मान ने अपने चहेतों का आभार जताया है.लोगों का शुक्रिया अदा करने के लिए आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो चस्पा की है. फोटो के साथ आयुष्मान ने शीर्षक में लिखा है, 'आज ये फिल्म मेरी नहीं है. ये कहानी सिर्फ बाला की नहीं है. उन सभी बाला जैसे सड़क पर चलते लोगों की है जो खुद की तलाश में हैं. प्यार के लिए शुक्रिया.
आयुष्मान ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, विषय और अभिनय के हिसाब से लाजवाब रही हैं और 'बाला' का भी कुछ ऐसा ही हाल है। पिछले दिनों फिल्म का ख़ास प्रदर्शन रखा गया और समालोचकों ने इस फिल्म की जमकर तारीफें की हैं। अब ट्विटर प्रेमियों और फिल्म सितारों ने भी फिल्म की तारीफें कर रहे हैं।
कानपुर की पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म में है बालमुकुंद उर्फ बाला (आयुष्मान खुराना) की कहानी, जो कभी घने और सिल्की बालों का मालिक था और वह उन पर इतराया भी खूब करता था। अचानक वक्त बदल जाता है और पच्चीस साल की उम्र तक आते-आते उसका घना और खिला चमन ऐसा उजड़ा कि सर के बाल तेजी से जाने लगे। फिल्म में गंजेपन के साथ-साथ लड़कियों के सांवले रंग को लेकर समाज के रवैये को भी बड़ी की खूबसूरती से दिखाया गया है।
बता दें कि 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही कमाई के मामले में कमाल कर दिया है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन ही 10 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की.इससे पहले आयुष्मान ड्रीम गर्ल, बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में जर आ चुके हैं. हालांकि कमाई की बात करें तो बाला का पहले दिन का व्यापार ड्रीम गर्ल (10.5 करोड़), बधाई हो (7.35 करोड़), आर्टिकल 15 (5.02 करोड़) और अंधाधुन (2.70 करोड़) के बिजनेस से ज्यादा रहा.
कानपुर की पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म में है बालमुकुंद उर्फ बाला (आयुष्मान खुराना) की कहानी, जो कभी घने और सिल्की बालों का मालिक था और वह उन पर इतराया भी खूब करता था। अचानक वक्त बदल जाता है और पच्चीस साल की उम्र तक आते-आते उसका घना और खिला चमन ऐसा उजड़ा कि सर के बाल तेजी से जाने लगे। फिल्म में गंजेपन के साथ-साथ लड़कियों के सांवले रंग को लेकर समाज के रवैये को भी बड़ी की खूबसूरती से दिखाया गया है।
बता दें कि 'बाला' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही कमाई के मामले में कमाल कर दिया है. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने पहले दिन ही 10 करोड़ 15 लाख रुपये की कमाई की.इससे पहले आयुष्मान ड्रीम गर्ल, बधाई हो, अंधाधुन, आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में जर आ चुके हैं. हालांकि कमाई की बात करें तो बाला का पहले दिन का व्यापार ड्रीम गर्ल (10.5 करोड़), बधाई हो (7.35 करोड़), आर्टिकल 15 (5.02 करोड़) और अंधाधुन (2.70 करोड़) के बिजनेस से ज्यादा रहा.