• Renault Introduces car "Triber" : मध्यम वर्ग को खूब लुभा रही है रिनाल्ट की " ट्रिबर "..

    www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
    एएबी समाचार / फ़्रांसिसी कर निर्माता कम्पनी Renault ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई  कार Triber को उतारा  है। महज दो म​हीनों में इस कर ने शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक कंपनी  ऐसी  10,000 कारें बेच चुकी  है। कम कीमत के साथ बेहतर खूबियों से सुसज्जित होने के कारण यह कर माध्यम वर्ग की कार-प्रेमियों को खूब लुभा रही है . वहीं कंपनी की लोकप्रिय स्पोर्ट्स उपयोगिता वाहन  Duster की बिक्री में भारी गिरावट आई है, बीते अक्टूबर महीनें में कंपनी ने Duster की  1000 से भी कम कर बेचीं हैं।
    अगर कीमत की बात करें तो , Triber की कीमत 4.95 लाख रुपये से लेकर 6.49 लाख रुपये तक है। अपने वर्ग  में बेहद ही कम कीमत और आकर्षक खूबियों के साथ ही जगह  के चलते ये कर  खासी लोकप्रिय हो रही है। फिलहाल कंपनी ने इसको   केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उतारा  है।
    नई Renault Triber में कंपनी ने नए प्रोन्नत  1.0 लीटर की क्षमता का तीन सिलिंडर युक्त (BR10) इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 72 अश्वशक्ति  की ताकत  और 96Nm का घूर्णन पैदा करता है। इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। कंपनी का दावा है कि ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का औसत  प्रदान करती है। 7 सीटों वाली इस ट्रिबर की तीसरी पंक्ति में कंपनी ने अलग हो सकने वाली  सीट का प्रयोग किया है जिसे आप लपेट  भी सकते हैं। इसके अलावा यदि आप इस सीट का प्रयोग नहीं करते हैं तो आपको कार के पिछले हिस्से में सीट का प्रयोग नहीं करते हैं तो आपको पूरे 625 लीटर का स्थान  मिलता है। सीट को लगाए जाने के बाद आपको 65 लीटर की धारिता का स्थान  पैर फ़ैलाने के लिए  मिलता है।
     ताजा बिक्री के आंकड़ों के अनुसार Triber के शीर्ष वर्ग की  RXZ की मांग  सबसे ज्यादा है। इस माडल की कीमत 6.49 लाख रुपये तय की गई है। इसमें कंपनी ने LED दिन में जलने वाली  लाइट्स, सिल्वर क्रोम ​फीनिश के साथ डुअल टोन डैशबोर्ड, पार्किंग ब्रेक बटन, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप,अंदर के दरवाजों में सिल्वर फीनिश, गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर फीनिश, स्मार्ट एक्सेस कार्ड, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर, चालक की ओर 12 वोल्ट का खटका  और आगे की सीट पर 2 साइड एयरबैग दिया गया है। इसके अलावा आधारभूत मोडल में  बिक्री के मामले में दूसरे पायदान पर है।