Aadhaar : नया आधार एप डाउनलोड करें और जाने सुधार कराने पर लगीं नई पाबंदियां
एएबी समाचार / UIDAI ने आधार डाउनलोड करने के लिए नया Mobile App उतारा है. इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध इस एप का उपयोग करने की लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पंजीकृत होना चाहिए, तभी आप अपनी जानकारी हासिल कर पाएंगे. Mobile Aap में Aadhaar नंबर, जन्म तिथि , लिंग , पता और फोटो के बारे में पता किया जा सकता है
UIDAI ने इसकी जानकारी ट्विटर पर डाल दी है कर दी है. जानकारी के मुताबिक पहले मोबाइल से पुराने ऐप को हटा कर ही नया मोबाइल ऐप डाउनलोड किया जा सकेगा
गौरतलब है कि UIDAI ने हाल में आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि और लिंग सम्बन्धी जानकारी बदलवाने का नियम बदल दिया है, यानि अब कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड में सिर्फ दो बार नाम बदलवा सकता है. वहीं जन्म तिथि और लिंग को लेकर भी बदलाव हुआ है.
जन्म तिथि बदलने का नियम कड़ाUIDAI ने आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलवाने के लिए नियम कड़ा कर दिया है. इसके मुताबिक अब जन्म तिथि एक बार ही बदल सकेंगे. वह भी तब जब व्यक्ति की जन्मतिथि आधार नामांकन की तारीख से 3 साल पहले या बाद में पड़ती हो.
इस सूरत में बदल सकते हैं DoB
अगर धारक के पास आधार नामांकन के समय पर जन्मतिथि का साक्ष्य नहीं है तो UIDAI के पास जो तारीख दर्ज कराई जाएगी उसे ही घोषित जन्मतिथि मान लिया जाएगा. लेकिन धारक के जन्मतिथि के साक्ष्य देने पर उसमें बदलाव कराया जा सकेगा. अगर UIDAI के पास जन्मतिथि में पुष्टि का चिन्ह लग गया है तो उसे नहीं बदल सकेंगे.
अगर धारक के पास आधार नामांकन के समय पर जन्मतिथि का साक्ष्य नहीं है तो UIDAI के पास जो तारीख दर्ज कराई जाएगी उसे ही घोषित जन्मतिथि मान लिया जाएगा. लेकिन धारक के जन्मतिथि के साक्ष्य देने पर उसमें बदलाव कराया जा सकेगा. अगर UIDAI के पास जन्मतिथि में पुष्टि का चिन्ह लग गया है तो उसे नहीं बदल सकेंगे.
तय सीमा के बाद
तय सीमा के बाद अगर आप नाम, जन्मतिथि और लिंग सम्बन्धी बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए धारक को UIDAI से संपर्क करना होगा. साथ ही उसे बदलने की ठोस वजह बतानी होगी. ईमेल के जरिए ऐसी दरख्वास्त को इस पते पर भेजना होगा : पता [email protected] है.
तय सीमा के बाद अगर आप नाम, जन्मतिथि और लिंग सम्बन्धी बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए धारक को UIDAI से संपर्क करना होगा. साथ ही उसे बदलने की ठोस वजह बतानी होगी. ईमेल के जरिए ऐसी दरख्वास्त को इस पते पर भेजना होगा : पता [email protected] है.