# Filmi Takkar: सागर के फिल्म प्रेमी बता रहे हैं इस दिवाली किस फिल्म पर बरसेगी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा..
एएबी समाचार / इस दीवाली "हाउस फुल ४" ,"सांड की आँख" व "मेड इन चाइना" फिल्मों के बीच धमाकेदार टक्कर होने वाली है I बुंदेलखंड के दर्शक भी कुछ असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं I कोई भी दम से यह नहीं कह पा रहा है कि इन तीनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा लुभाने वाली है I दीवाली के पटाखों के छूटने के साथ ही पता चलेगा की इन तीनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार धमाका करेगी व किस फिल्म पर लक्ष्मी जी की कृपा ज्यादा बरसेगी I
फ़िल्मी दुनिया के जानकार बता रहे हैं कि तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म सांड की आंख को जमकर बढ़ावा दे रही हैं. इस फिल्म का टकराव राजकुमार राव की "मेड इन चाइना" और "अक्षय कुमार की "हाउसफुल" 4 से होने जा रहा है. निशानेबाज़ दादियों की असल कहानी पर आधारित फिल्म "सांड की आंख", अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के आगे टिक पाएगी या नहीं ये सवाल सभी के दिमाग में घर किए हुए है.
ऐसे में तापसी और भूमि का कहना है कि अक्षय कुमार खुद उनकी फिल्म को काफी मदद कर रहे हैं. एक साक्षात्कार के दौरान तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर से पूछा गया कि क्या उन्हें अक्षय कुमार की फिल्म से टकराव को लेकर डर लग रहा है तो उन्होंने भूमि ने कहा, 'हम दोनों ही अक्षय सर से बेहद प्यार करते हैं. हाउसफुल एक बहुत बड़ी फ्रैंचाइजी है और फिल्म की कलाकारों की दोस्ती आपस में और हमसे काफी अच्छी है. हम उनसे बात करते हैं और हम उनसे बात करते हैं.'
इस पर तापसी ने आगे बताया कि फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर रिलीज होने पर अक्षय ने उन्हें बधाई भी दी थी. तापसी ने कहा, 'अक्षय असल में पहले इंसान थे, जिन्होंने ट्रेलर जारी होने के दिन हम दोनों को वीडियो कॉल करके बधाई दी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि उन्हें ट्रेलर पसंद आया और उन्हें हमपर गर्व है कि हमने इसमें काम किया.'
भूमि पेडनेकर ने बताया कि अक्षय कुमार पिछले काफी समय से उनकी फिल्म का मदद कर रहे हैं. भूमि ने कहा, 'हाउसफुल हमारे लिए कभी भी प्रतिद्वंदिता का विषय नहीं था. हम बेवकूफ नहीं जो इतनी बड़ी फ्रैंचाइजी से टकराएंगे. हाउसफुल टाइटैनिक है और हम उसके सामने छोटी सी नौका हैं, लेकिन तैर कर दोनों किनारे पहुंचेंगे.
इन दोनों हीअभिनेत्रियों के लिए अभी तक का साल बढ़िया रहा है. जहां भूमि की सोन चिड़िया की भी खूब तारीफ हुई वहीं तापसी की फिल्म बदला को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके अलावा तापसी ने गेम ओवर और मिशन मंगल ने भी दर्शको को खुश किया था.
उल्लेखनीय है तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दोनों ने अक्षय कुमार के साथ काम किया हुआ है. तापसी और अक्षय ने फिल्म नाम शबाना और बेबी में संग काम किया तो वहीं भूमि, फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभा चुकी हैं.
फिल्मों के शौकीन रणबीर सिंह बड़ी बेसब्री से अक्षय कुमार अभिनीत, बहु सितारा फिल्म हाउसफुल ४ का थिएटर में आने का, इंतज़ार कर रहे हैं I उनका अनुमान है की सांड की आँख फिल्म का विषय सामाजिक सरोकारों से जुडा है जबकि हाउसफुल ४ एक हास्यप्रधान फिल्म है I इसलिए दर्शकों को दीवाली की छुट्टियों में सपरिवार सिनेमाघर तक खींच कर लाने में अहम् भूमिका अदा कर सकती है I
जबकि तापसी पन्नू व भूमि पेडनेकर के अभिनय के मुरीद मधुर महाराज का कहना है कि फिल्म का नाम "सांड की आँख" सुनने में जरूर कुछ अटपटा सा लगता है लेकिन विषयवस्तु के लिहाज से यह फिल्म एक स्वस्थ पारिवारिक मनोरंजन देने वाली फिल्म साबित हो सकती है I समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा निभायी जा रही महती भूमिकाओं को मनोरंजक अंदाज में दिखाने वाली यह फिल्म महिलाओं के बीच खासी लोकप्रिय हो सकती है I
लेकिन "स्त्री , शादी में जरूर आना , बरेली की बर्फी व न्यूटन फिल्मों में राजकुमार राव की अदाकारी के दीवाने हो चुके अजय पटेल जैसे उनके कई प्रशंसक राज कुमार राव अभिनीत फिल्म " मेड इन चाइना " को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं I पेशे से शिक्षक पटेल के मुताबिक राजकुमार राव के अभिनय की सहजता उन्हें बड़े जल्दी ही आम आदमी से जोड़ देती है I स्त्री व बरेली की बर्फी फिल्मों में उनकी उम्दा अदाकारी हर वर्ग के दर्शकों के दिलो -दिमाग में एक सकारात्मक छाप छोड़ने में सफल रही है I इसलिए "मेड इन चाइना " फिल्म भी २५ अक्टूबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहीं फिल्मों की मौजूदगी में भी बड़े दर्शक वर्ग को आकर्षित कर पाने में सफल रहेगी I