• Power Theft : दीवाली पर चोरी की बिजली से घर -दुकान रोशन करने वालों की खैर नहीं

    www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's First Business News Portal

    एएबी समाचार / मप्र में बिजली कम्पनी ने मैदानी अमले और सतर्कता शाखा  को सघन जाँच अभियान चलाकर बिजली चोरी पर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कम्पनी ने कहा है कि घरों में प्रकाशीय साज-सज्जा बिजली कनेक्शन में स्वीकृत भार के अनुसार ही करें। व्यवसाइयों से नियमानुसार अस्थाई दुकानों के लिये अस्थाई कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें।
    इसी सिलसिले में ऊर्जा मंत्री  प्रियव्रत सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि दीपावली के पर्व पर विद्युत लाइन के आसपास आतिशबाजी नहीं करें। उन्होंने कहा है कि पटाखे सुरक्षित स्थान पर फोड़ें। पटाखा व्यवसायी बिजली लाइन और ट्रांसफार्मर के आसपास दुकान नहीं लगायें।