MP to start online admission for colleges-ई-प्रवेश पांच अगस्त से शुरू
एएबी समाचार । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रवेश देने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के मुताबिक ऑनलाइन ई-प्रवेश 5 अगस्त से प्रारंभ होगी । इसी तरह बीएड की काउंसलिंग हेतु 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : NEP visions india as world's superpower of knowledge
Online Admission: ई-प्रवेश प्रक्रिया में सत्यापन के लिए कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा
ऑनलाइन ई-प्रवेश के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु अर्हताकारी परीक्षा का डाटा एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा । ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में सत्यापित आवेदकों को सत्यापन या प्रवेश के लिए महाविद्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : White Revolution now in Bundelkhand : बुंदेलखंड में पांव पसार रही है श्वेत क्रांति
Online Admission: ई-प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश शुल्क डिजिटल माध्यम से भरना होगा
आवेदक आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से प्रवेश शुल्क जमा कर सकेगा । ऑनलाइन प्रवेश के समय 50 प्रतिशत प्रवेश शुल्क ही देना होगा। शेष शुल्क दो किश्तों में संबंधित महाविद्यालय में अध्ययन के किए उपस्थित होने पर डिजिटल माध्यम से जमा कराना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें : Soorma Bhopali alive but not Jagdeep-अलविदा..! हास्य के सूरमा
Online Admission: ई-प्रवेश प्रक्रिया में अंतिम नतीजे नहीं आने पर मिलेगा प्रावधिक प्रवेश
स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित न होने की स्थिति में प्रावधिक प्रवेश दिया जायेगा । इसके लिए आवेदक को प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्राप्त अंकों का प्रतिशत ऑनलाइन पंजीयन के समय दर्ज करना होगा।
शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में सत्र 2020-21 हेतु केंद्रीकृत ऑनलाइन प्रवेश की व्यवस्था होगी।
This Post contains affiliate link(s). An affiliate links
means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase
through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this
website afloat.Thanks for your support.