• MP govt to bring school at home : हमारा घर-हमारा विद्यालय-बच्चों को घर में ही विद्यालय का अहसास कराने की पहल

    MP-govt-to-bring-school-at-home

    एएबी समाचार । कोविड -19 महामारी की दौर में स्कूल से वंचित नन्हे -मुन्ने बच्चों को पढ़ाई का माहौल देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार एक नई करने जा रही है । इस पहल के तहत घर में ही बच्चों को विद्यालय का अहसास करना है । 'हमारा घर ,हमारा विद्यालय ' नामक इस पहल के तहत 6 जुलाई से हर घर में अभिभावक सबसे पहले थाली बजाकर बच्चों को स्कूल की घंटी के अहसास के साथ विद्यालय कक्षा शुरू होने का भी अनुभव करायेंगे । फिर दोपहर में १ बजे दोबारा घंटी की प्रतीक थाली बजाकर विद्यालय की छुट्टी होने का संदेश देंगे ।

     MP govt  to bring school at home

    नई पहल 'हमारा घर -हमारा विद्यालय'


    प्रदेश सरकार की इस पहल के साथ बच्चे पढेंगे, योग करेंगे, लिखेंगे और कहानियॉ भी सुनेंगे और उन पर नोट्स तैयार करेंगे । दरसल कोरोना संकट काल में विद्यार्थियों की शैक्षिक नियमितता बनाए रखने के लिए, राज्य शिक्षा केन्द्र ने ''हमारा घर-हमारा विद्यालय'' की योजना तैयार की है, जिसमें बच्चों को घर पर ही स्कूली वातावरण में अध्यापन कराया जाएगा।

    English-Learning-&-Educational-Notebook-Kids-Laptop-Toys-for-Boys-and-Girls

     MP govt  to bring school at home

    फेसबुक लाइव के जरिये बताई योजना की खूबियाँ


    शनिवार को फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने ऑनलाइन कार्यक्रम मे सहभागी एक लाख से अधिक शिक्षकों और अन्य सहयोगियों को संबोधित किया। संबोधन में उन्होंने कहा कि बच्चे हर अवसर से कुछ न कुछ सीखते हैं ।

    शमी की मुताबिक अगर बच्चा अपने पिता के साथ खेत में बोनी करने भी जाता है तो भी वह एक नया हुनर प्राप्त करता है और इस काम में दूरी और माप की गणितीय शिक्षा तथा पर्यावरण की शिक्षा प्राप्त करता है। हर कार्य उन्हें अनुभव प्रदान करता है। उन्होंने  स्कूल बंद होने पर भी बच्चों को हर तरह से सीखने में सहयोग करने को विभाग का दायित्व बताया । उन्होंने पालकों से आव्हान किया है कि बच्चों को घर पर भी अध्ययन का वातावरण उपलब्ध कराएं ।

    Smartivity-Pump-it-Move-it-Hydraulic-Crane-STEM-STEAM-Educational-DIY-Building-Construction-Activity-Toy-Game-Kit-Easy-Instructions-Experiment

     MP govt  to bring school at home

    हमारा घर -हमारा विद्यालय -एक भावनात्मक पारिवारिक पहल


    प्रमुख सचिव ने अपने उद्बोधन में इस बात पर भी जोर दिया कि ''हमारा घर-हमारा विद्यालय'' योजना ऐसी ही एक भावनात्मक पारिवारिक पहल है जो बच्चों को परिवार के सहयोग से घर पर ही पढ़ाई को सुचारु रखने में सहयोगी होगी। इसके लिए जरूरी है कि अभिभावक बच्चों को घर में ही एक उचित स्थान दें जहाँ वे बिना किसी व्यवधान के अपनी पढ़ाई कर सकें।

     MP govt  to bring school at home

    'हमारा घर -हमारा विद्यालय' कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए


    आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि, ''हमारा घर-हमारा विद्यालय'' योजना प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए बनाई गई है । विद्यार्थी अब अपने घर पर ही विद्यालय के वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे । घर के स्कूल में प्रातः 10 बजे पालक द्वारा घण्टी/थाली बजाकर स्कूल प्रारम्भ किया जाएगा, इसी प्रकार दोपहर एक बजे घण्टी/थाली बजाकर अवकाश किया जाएगा ।

    यह भी पढ़ें : इस तकनीक से स्मार्ट टीवी में बदल जाता है पुराना एनालॉग टीवी

     MP govt  to bring school at home

    'हमारा घर -हमारा विद्यालय' कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए


    जाटव ने मीडिया को बताया राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा एक सुझावात्मक समय-सारणी भी पालकों और विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार प्रातः 10 से दोपहर एक बजे तक विषयानुरुप अध्ययन होगा तथा शनिवार को मस्ती की पाठशाला के तहत मनोरंजनात्मक गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इससे बच्चों को घर में ही विद्यालय का आभास होगा ।

    Knowledge-Encyclopedia-Science

     MP govt  to bring school at home

    'हमारा घर -हमारा विद्यालय'-शाम का वक्त मनोरंजन,खेल-कूद   का

    उन्होंने कहा की पढ़ाई की अलावा शाम को 2 घंटे विद्यार्थी अपने पारिवारिक बड़े-बुजुर्गों से कहानियां सुनकर उन पर नोट्स तैयार करेंगे और योग तथा अन्य खेलकूद की गतिविधियों का आयोजन अपने घर पर ही करेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा इस संबंध में अनेक पारंपरिक गतिविधियों के सुझाव भी दिए गए हैं।

    Chance-to-win-iPhone 11Pro
    This Post contains affiliate link(s). An affiliate links means I may earn advertising/referral fees if you make a purchase through my link, without any extra cost to you. It helps to keep this website afloat.Thanks for your support.