Covid-19-Updates,Bundelkhand's- Business-News-Portal,All-About-Business

Covid-19-Updates|Train-Movements-Cancelled-till-17th-May
एएबी समाचार । कोविड – 19  के मद्देनजर किए गए उपायों को जारी रखते हुएयह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रेल की सभी यात्री रेल सेवाएँ 17 मई, 2020 तक रद्द रहेंगी।


हालांकिराज्य सरकारों द्वारा किये गए अनुरोध और गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के आधार पर विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए प्रवासी श्रमिकोंतीर्थयात्रियोंपर्यटकोंछात्रों और अन्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी। वर्तमान स्थिति के समान, माल ढुलाई और पार्सल ट्रेनों का परिचालन जारी रहेगा।

Share To:

All About Business

Post A Comment: