• Crop Insurance : प्रदेश के 15 लाख किसानों के बीच बंटेगे फसल बीमा के तीन हजार करोड़


    www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's  Business News Poratl
    एएबी समाचार ।  प्रदेश के 15 लाख किसानों को फसल बीमा की करीब तीन हजार करोड़ की बीमा राशि एक हफ्ते के अन्दर मिल  जाएगी । यह राशि सीधे उनके खातों में आ जाएगी ।

     यह भी पढ़ें : अन्य राज्यों में रुके प्रदेश के मजदूरों के खातों में भेजे जायेंगे एक-एक हजार रूपये'
    मुख्यमंत्री चौहान मंत्रालय में कृषि विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए  कहा कि पिछली सरकार ने खरीफ एवं रबी फसलों के लिए सरकार द्वारा देय प्रीमियम 22 सौ करोड़ का भुगतान नहीं किया था। इसके कारण किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला। श्री चौहान ने कहा कि हमने सरकार बनते ही मार्च माह में बीमा कंपनियों की यह राशि जारी कर दी, जिससे अब किसानों को फसल बीमा राशि प्राप्त हो जाएगी।
    यह भी पढ़ें : ग्रामीण डाक सेवक कोरोना की चपेट में आने पर मिलेंगे दस लाख '

    बैठक में प्रमुख सचिव कृषि ने बताया कि सरकार द्वारा खरीफ वर्ष 2018 तथा रबी वर्ष 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की राशि बीमा कंपनियों को जारी कर दी गई है। अब इन वर्षों की फसल बीमा की राशि किसानों को प्राप्त हो जाएगी। 
    बैठक में बताया गया कि खरीफ 2018 में प्रदेश के 35 लाख किसानों द्वारा फसलों का बीमा कराया गया था, उनमें से 8.40 लाख किसानों को 19 सौ 30 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त होगी। इसी प्रकार, रबी 2018-19 में प्रदेश के 25 लाख किसानों द्वारा रबी फसलों का बीमा कराया गया था। इनमें से 6.60 लाख किसानों को 10 सौ 60 करोड़ रुपए की बीमा राशि प्राप्त होगी।