www.allboutbusiness.in  Bundelkhand's  Business News Portal
एएबी समाचार । कृषि मंत्री  कमल पटेल ने मंत्रालय में आयोजित बैठक में निर्देश दिये हैं कि रबी उपार्जन में किसानों से उनकी उपज की तुलावटी नहीं ली जायेगी। उन्होंने बताया कि तुलावटी की राशि का वहन राज्य सरकार करेगी।
 श्री पटेल ने विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा प्रदेश में विभिन्न मण्डियों में किसानों से अलग-अलग दर पर तुलावटी की राशि लिये जाने की शिकायत पर यह निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शिकायतें अन्य विधायकों द्वारा भी की जा रही थीं।
किसान सीधे व्यापारी को बेच सकेंगे अपनी उपज
मंत्री  पटेल ने कहा कि रबी उपार्जन के अंतर्गत मण्डी से पर्ची कटवाकर किसान सीधे अपनी उपज व्यापारियों को बेच सकेंगे। किसानों से तुलावटी का पैसा नहीं लिया जायेगा।

Share To:

All About Business

Post A Comment: