बाजार समीक्षा -अजय जैन 
www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
एएबी समाचार ,सागर । वाणिज्य मंत्रालय द्वारा  रिफाइंड पाम तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाये जाने से स्थानीय  बाज़ार में ख़पत बढने से सोयबीन तेल के भाव में तेज़ी का रुख़ रहा।यह समय त्योहारी मांग का भी है,इस कारण भी इस समय इसके भाव तेज़ चल रहे हैं।

भविष्य में इसके भाव मांग पर निर्भर करेगे, वैसे तेल के भाव पर सरकारी नीतियों का असर भी पड़ेगा। अगर सब अनुकूल रहा तो सोयाबीन तेल के भाव कम होने की संभवना है।अनेक कारणों से अन्य तेल भी महँगे चल रहे है। दलहनों के भाव भी इस वर्ष के उच्च स्तर पर चल रहे हैं। इसका कारण इनका उत्पादन कम होना है।विदेशों में इनके भाव कम होने और भारत मे महँगाई के कारण ख़पत कम होने से दलहनों के भाव में भी मंदी रहने की संभावना हैं।

Share To:

All About Business

Post A Comment: