www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal
एएबी समाचार  अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' शुक्रवार को प्रदर्शित  हुई थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों   से जबरदस्त प्रतिक्रिया  मिली  है और इसी बीच फिल्म के दूसरे दिन का भी बॉक्स ऑफिस पूर्वानुमान  सामने आ चुका है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। आपको बता दें कि व्यवसाय विश्लेषक  रमेश बाला की रपट  के मुताबिक, फिल्म ने भारत में पहले दिन 16 करोड़ तक की कमाई की है। तो फिल्म की काफी अच्छी शुरुआत हुई है।
'तानाजी' भारत में 3880 पर्दों पर प्रदर्शित   हुई है। वहीं पूरे वैश्विक स्तर पर  फिल्म 4540 सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई है। बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अजय देवगन ने निर्मित  किया है।
फिल्म की कमाई को लेकर पूर्वानुमान किया गया था कि 'तानाजी' पहले दिन 10 करोड़ या इससे ज्यादा की कमाई कर सकती है। वैसे 'तानाजी' के साथ इस शुक्रवार को दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी प्रदर्शित  हुई है। 'छपाक' को भी समीक्षकों  और दर्शकों से अच्छा जवाब  मिला है। हालांकि, फिल्म को लेकर हो रहे विरोध की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।
Share To:

All About Business

Post A Comment: