• Online Display of Reservation Table : यात्रियों को चुटकियों में मिलेगी बिकी और नहीं बिकी सीटों की जानकारी ..


    www.allaboutbusiness.in  bundelkhand's business News Portal
    एएबी समाचार,नई दिल्ली।  रेल यात्रा अगर आप अक्सर करते हैं और अपनी सीट के पुष्टि  (Seat Confirmation) को लेकर चिंतित रहते हैं तो आपको रेलवे (Railway) ने बड़ी राहत दी है. अब आपको सुनिश्चित  टिकट पाने के लिए इंडिया रेलवे ने एक और रास्ता मुहैया करा दिया है. बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भारतीय  रेलवे हमेशा कोई न कोई बदलाव करता रहता है. इसी कड़ी में भारतीय  रेलवे ने एक और पहल की है. रेलवे की इस नई पहल ये लाखों  यात्रियों को फायदा मिल सकता है.

    इंडियन रेलवे ने  आरक्षण तालिका  को सजीव प्रदर्शित  करना शुरू कर दिया है. इससे खरीदी गयी सीटें और खाली सीटों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बताया कि अब रेल यात्री आसानी से खरीदी जा चुकी सीटों और बिना खरीदी  हुई सीटों की जानकारी हासिल कर सकते हैं. तालिका बनने के बाद चुटकियों में  इसकी जानकारी हासिल की जा सकती है.

    दरअसल ट्रेन शुरू होने के चार घंटा पहले आरक्षण तालिका जारी की जाएगी . इसके बाद दूसरी तालिका  यात्रा शुरु होने के आधा घंटा पहले दूसरी  तालिका   जारी की जायेगी . इस दूसरे चार्ट के जरिए यात्री ट्रेन के सीट आवंटन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. नई सुविधा  IRCTC e-ticket booking platform के वेब और मोबाइल दोनों रूपों  में दिखाई देगा.

    ऐसे चेक करें चार्ट
    इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC website पर लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपको तालिका  या खाली स्थान का विकल्प दिखाई देगा. अब आपको यात्री की पूरा विवरण  जैसेगाडी की संख्या , यात्रा की तारीख, यात्रा शुरू करने वाले स्टेशन आदि की  सभी जानकारी देने के बाद आपको Get Train Chart के विकल्पों  पर दस्तक देनी  देनी होगी . इसके बाद आपको तालिका दिख जाएगी .