New Arrival :एकल चार्ज में ६० किमी चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर रियो एलीट बाज़ार में आया
एएबी समाचार, नई दिल्ली । एम्पीयर व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रियो एलीट (Reo Elite) को बाज़ार में उतार दिया है। इसकी कीमत करीब 45,000 रुपए है। ग्राहक इस स्कूटर को 23 दिसंबर से ही Ampere की वेबसाइट से 1,999 रुपए में पंजीकृत कर पाएंगे। स्कूटर की खरीदी करने वाले ग्राहकों को मुफ्त में एक ओरिजन हेलमेट दिया जाएगा। खरीदी मूल्य को खरीदी रसीद से अलग रखा जाएगा। स्कूटर चमकीला काला , धवल , लाल और नीले रंग में उपलब्ध रहेगा।
130mm होगी जमीन से ऊँचाई
कंपनी को स्कूटर को शहरी युवाओं की पसंद को ध्यान रखते हुए बनाया है। इसका वजह काफी हल्का और पतला आकार है। स्कूटर में 48V-20Ah की बैटरी और 250 वॉट की मोटर मिलेगी, जो अधिकतम 130 किग्रा तक का वजह उठा सकेगा। स्कूटर को पूरा चार्ज करने में औसतन 60 किमी तक चलाया जा सकेगा। इसमें 110mm का यांत्रिक ड्रम ब्रेक दिया जाएगा। इसका ग्राउंट क्लीयरेंस 130mm होगा, जबकि कर्व वेट 86 किग्रा होगा। पहिये का आधार 1270mm होगा।
आयाम
- लंबाई - 1670mm
- चौड़ाई - 640mm
- ऊंचा्ई - 1110mm
खूबियाँ
- एलईडी डिजिटल नियंत्रक पटल
- डुअल शॉक आब्जर्वर्स
- यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट
- आरामदायक
- बेहतरीन हेडलाइट