Free Health Check-Up Camp :जिला अस्पताल में मुफ्त चिकित्सा शिविर १५ दिसम्बर को
एएबी समाचार । जिला स्वाथ्य समिति एंव सागरश्री हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में सागर के तिली हॉस्पिटल प्रांगण में मुफ्त शल्यक्रिया शिविर आयुष्मान योजना के अंर्तगत 15 दिसम्बर दिन रविवार को समय 10 से 2 तक आयोजन किया जाना है।शिविर में सागरश्री हॉस्पिटल के सभी 12 चिकित्सक विशेषज्ञ उपलब्ध रहेगे ।
शिविर में ह्रदयघात एंव एंजियोप्लास्टी, मस्तिष्क की चोट, रीढ की हड्डी एंव ट्यूमर, जलने के बाद चहरो पर निशान, पथरी पित्त की थैली, प्रोस्टेट, ब्लेडर ट्यूमर, श्वांस संबधी गंभीर बीमारियाँ, लकवा मिर्गी, दिमागी बुखार, हार्निया अपेंडिक्स, बवासीर, कूल्हे घुटने, कंधों का प्रत्यारोपण, खेल कूद के दौरान आये चोट, आई.वी.एफ, मस्तिष्क ज्वर, निमोनिया, कान के पर्दे, थायराईड, नाक,कान,गले का कैंसर, आखँ की गंभीर चोट, मुंह का कैंसर मुंह की चोट के मरीज इलाजे की लिए शामिल हो सकते हैं। मरीजों का सागरश्री हॉस्पिटल मे मुफ्त ईलाज किया जावेगा।