State Chess Championship : 65वीं राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सागर के आदित्य को मिला रजत पदक ..
एएबी समाचार । सागर के युवा शतरंज खिलाडी आदित्य तिवारी ने स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SGFI) द्वारा आयोजित 65वीं राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में १९ आयु वर्ग की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुये द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता । यह पदक हासिल करने के लिए उसने स्पर्धा में शहड़ोल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन संभाग के खिलाडिय़ों को पराजित किया व अंतिम चक्र के खिताबी मुकाबले में पूर्व विजेता, जबलपुर के शिवांश तिवारी के साथ कड़ा मुकाबला करना पड़ा । आदित्य तिवारी अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त खिलाड़ी है और इससे से पहले भी कई स्पर्धाओं में पदक प्राप्त कर चुके है । आदित्य 24 नवम्बर से 28 नवम्बर तक कोलकत्ता मे होने वाली राष्ट्रीय स्कूल स्पर्धा में भी मध्यप्रदेश की टीम का नेतृत्व करेगें।
आदित्य की इस सफलता के बारे में उनके पिता राजेश तिवारी ,जो एक राष्ट्रीय अख़बार में विज्ञापन प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं , ने बताया कि आदित्य को बचपन से ही शतरंज खेलने का शौक रहा है और वह इस खेल में महारत हासिल करने के लिए दिलो-जान से लगा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है की आदित्य की उम्र अभी १६ साल है लेकिन वह अपनी उम्र से अधिक आयु वर्ग (१९ वर्ष ) की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है। उसका विश्वास है की जितने कड़ी चुनौती मिलेगी खेल में उतना ही ज्यादा निखार आयेगा । आदित्य की पिता का कहना है कि बेटे को शतरंज के खेल में आगे बढ़ने के लिए हर तरह से मदद करते रहेंगे ।
उल्लेखनीय है आदित्य तिवारी सागर शहर में एएनबी चैस अकडेमी नियमित खिलाड़ी है। उसकी इस सफलता पर अंतर्राष्टीय कोच व जिला शतरंज संघ के सचिव यशपाल अरोड़ा , जिला खेल अधिकारी संजय दादर, राकेश तिवारी, धमेन्द्र वर्मा सहित शंतरज संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्यों एवं साथी खिलाडिय़ों ने बधाई दी है।
आदित्य की इस सफलता के बारे में उनके पिता राजेश तिवारी ,जो एक राष्ट्रीय अख़बार में विज्ञापन प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं , ने बताया कि आदित्य को बचपन से ही शतरंज खेलने का शौक रहा है और वह इस खेल में महारत हासिल करने के लिए दिलो-जान से लगा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है की आदित्य की उम्र अभी १६ साल है लेकिन वह अपनी उम्र से अधिक आयु वर्ग (१९ वर्ष ) की प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है। उसका विश्वास है की जितने कड़ी चुनौती मिलेगी खेल में उतना ही ज्यादा निखार आयेगा । आदित्य की पिता का कहना है कि बेटे को शतरंज के खेल में आगे बढ़ने के लिए हर तरह से मदद करते रहेंगे ।
उल्लेखनीय है आदित्य तिवारी सागर शहर में एएनबी चैस अकडेमी नियमित खिलाड़ी है। उसकी इस सफलता पर अंतर्राष्टीय कोच व जिला शतरंज संघ के सचिव यशपाल अरोड़ा , जिला खेल अधिकारी संजय दादर, राकेश तिवारी, धमेन्द्र वर्मा सहित शंतरज संघ के समस्त पदाधिकारी सदस्यों एवं साथी खिलाडिय़ों ने बधाई दी है।