• SagarShree Hospital : सफल कैंसर सर्जरी के मामले में सागरश्री हॉस्पिटल पर मरीजों का भरोसा बढ़ा..

    www.allaboutbusiness.in
    सागर श्री अस्पताल के प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में नाक ,गला व कान के कैंसर से पीड़ित आने वाले मरीजों के संख्या में लगातार  इजाफा होना अस्पताल के इलाज़ के प्रति लोगों के बढ़ते भरोसे का नतीजा है | अस्पताल में नाक,कान गला विभाग के चिकित्सक डॉ अभिनीत जैन  कैंसर की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे  है. सागरश्री हॉस्पिटल के नाक कान गला (ई.एन.टी.) विभाग के द्वारा मुहँ एवं गले के सबसे अधिक ऑपरेशन किये जा रहे है जिसमे कैंसर के मरीज सबसे अधिक आ रहे है |  सागरश्री हॉस्पिटल का अत्याधुनिक नाक कान गला (ई.एन.टी.) विभाग के डॉ. अभिनीत जैन के नेतृत्व में  बेहतर उपचार देते हुए अपने क्षेत्र में अग्रणी बना हुआ है.

    अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी अधिकृत "प्रेस रिलीज़" के  मुताबिक हाल ही में  बड़ोदिया निवासी जमनीबाई (परिवर्तित नाम) उम्र 28 साल जो कि जबड़े के दुर्लभ “न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर”से ग्रसित थी, सागर, भोपाल व अन्य शहर के प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेजों में करीब एक से अधिक महीने भटकने के बाद भी निराशा ही हाथ लगी थी, इसके बाद वह सागरश्री हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती हुई जहां   नाक कान गला (ई.एन.टी.) विभाग के सर्जन डॉक्टर अभिनीत जैन ने मरीज का "कमांडो ऑपरेशन "किया | चिकित्सा जगत में इस शल्यक्रिया को काफी जटिल मन जाता है | लेकिन इस ऑपरेशन के बाद मरीज को तेजी से  स्वाथ्य लाभ हो रहा है.

    गरिमाबाई (नाम परिवर्तित) 35 साल मालथौंन निवासी जो कि गाल एवं जबड़े के  के कैंसर से ग्रसित था | कैंसर की गठान  गले में थी और बहुत ज्यादा फैल गई थी, सागरश्री हॉस्पिटल में  डॉक्टर अभिनीत जैन द्वारा  मेंडिडलेक्टोमी एवं नेक डिसेक्शन”ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया यह शल्य क्रिया  भी चिकित्सा जगत की जटिल शल्य क्रियाओं में गिनी जाती है  ऑपरेशन के बाद  मरीज के चेहरे एवं मुहँ पर किसी भी प्रकार के विकृति नहीं आयी  मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है गौरतलब है  यह ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किया गया. सागर श्री अस्पताल में  नियमित रूप से थायराइड घेंघा एवं लार ग्रंथि के ट्यूमर का ऑपरेशन भी किए जा रहे हैं.