• India Skill Competition 2020 : प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

    www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
    एएबी समाचार / कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने इंडिया स्किल्स 2020 प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू करने की घोषणा की है। यह एक द्विवार्षिक प्रतियोगिता है, जिसके माध्‍यम से देश में प्रतिभाओं को खोजना है और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिताओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
     इच्छुक उम्मीदवार इस वेबसाइट पते पर worldskillsindia ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 1999 को या उसके बाद जन्‍में युवाओं के लिए है। प्रतिभागी मेक्ट्रोनिक्सविनिर्माण टीम चुनौतीवैमानिकी इंजीनियरिंगक्लाउड कंप्यूटिंगसाइबर सुरक्षापाकसौंदर्य चिकित्सा, बढ़ईगीरीजल प्रौद्योगिकी और हेयर ड्रेसिंग जैसे 50 से अधिक कौशल व्‍यवसायों में भाग ले सकते हैं। जिलाराज्य और क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित कौशल प्रतियोगिताओं के बाद 2020 में इंडिया स्किल्स नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं का आयोजन राज्यों द्वारा किया जाएगा और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इसमें भागीदार होगा। इंडिया स्किल्स प्रतियोगिताओं के साथएम्‍बीलिम्पिक्स ओलंपिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगाजिसे विशेष रूप विकलांग व्यक्तियों को अपनी अनूठी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
     इंडिया स्किल्स 2020 कुशल और प्रतिभाशाली भारतीय युवाओं को 50 से अधिक कौशल में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। प्रतियोगिताओं के क्षेत्रीय चरण चार जोनों में आयोजित किए जायेंगेजिसका समापन दिल्ली में राष्ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिता में होगा। इंडिया स्किल्स के विजेताओं को 2021 में चीन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड स्किल्स इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। 
    कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री ने कहा, “भारत को कौशल के मामले में विश्‍व की राजधानी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूपइंडिया स्किल्स का उद्देश्य भारत में युवाओं की मदद करना हैजो इस मंच को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर के रूप में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इंडिया स्किल्स 2018 प्रतियोगिता काफी सफल रही थी। ऐसे में हमें इंडिया स्किल्स 2020 से भी काफी अपेक्षाएं हैंइसमें इस बार बड़ी संख्‍या में भागीदारी देखने को मिलेगी। इसमें एक पावर पैक टीम होगी।