Drive against Fake Seeds :मप्र सरकार ने नकली खाद -बीज के खिलाफ शुरू किया विशेष अभियान ..
यादव ने कहा कि सरकार गौ-संरक्षण की दिशा में व्यापक रूप से काम कर रही है। प्रथम चरण में 1000 गौ-शालाओं के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है। इसके साथ ही राज्य शासन ने एक ओर जहाँ किसानों के बिजली का बिल आधा कर दिया है, वहीं दूसरी ओर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी में भी वृद्धि की है।
कृषि विकास मंत्री ने कहा कि रतलाम जिले में 154 ग्राम पंचायतों में महात्मा गाँधी सेवा केन्द्र आरंभ किए जायेंगे। जहाँ ग्रामीणों को जाति प्रमाण-पत्र, आय एवं खसरा खातों की नकल एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। ग्रामीणों की मांग पर ट्यूबवेल खनन पर प्रतिबंध में 2 माह की ढील दिए जाने के निर्देश श्री यादव ने कलेक्टर को दिए।