• Drive against Fake Seeds :मप्र सरकार ने नकली खाद -बीज के खिलाफ शुरू किया विशेष अभियान ..

    www.allaboutbusiness.in  Business News Portal
    एएबी समाचार / किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सचिन यादव अपने प्रभार के जिले रतलाम में 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम में जनता को को संबोधन के दौरान कहा कि शासन द्वारा किसानों को नकली खाद-बीज दिए जाने की शिकायत पर 15 नवम्बर से विशेष अभियान शुरू किया गया है। किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक शिकायत सही पाये जाने पर हाल ही में खाद कंपनी का लायसेंस निरस्त किया गया है। किसानों की ऋण माफी के लिए कृत-संकल्पित सरकार शीघ्र ही प्रदेश के 12 लाख 50 हजार किसानों के 2 लाख तक के ऋण माफ करेगी।
    यादव ने कहा कि सरकार गौ-संरक्षण की दिशा में व्यापक रूप से काम कर रही है। प्रथम चरण में 1000 गौ-शालाओं के निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है। इसके साथ ही राज्य शासन ने एक ओर जहाँ किसानों के बिजली का बिल आधा कर दिया है, वहीं दूसरी ओर कृषि यंत्रों पर सब्सिडी में भी वृद्धि की है।
    कृषि विकास मंत्री ने कहा कि रतलाम जिले में 154 ग्राम पंचायतों में महात्मा गाँधी सेवा केन्द्र आरंभ किए जायेंगे। जहाँ ग्रामीणों को जाति प्रमाण-पत्र, आय एवं खसरा खातों की नकल एक ही छत के नीचे मिल सकेगी। ग्रामीणों की मांग पर ट्यूबवेल खनन पर प्रतिबंध में 2 माह की ढील दिए जाने के निर्देश श्री यादव ने कलेक्टर को दिए।