• Bank Account Shifting to New Branch : भारतीय स्टेट बैंक में बैंक खाते का किसी दूसरी शाखा में स्थानांतरण हुआ आसान

    www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's First Business News Portal
    एएबी समाचार /अगर आपका SBI में खाता  है तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि अब SBI खाताधारक ऑनलाइन एक शाखा  से दूसरे शाखा  में खाता स्थानांतरित  कर सकते हैं. किराए के मकान और नौकरी में बदली  की वजह से आजकल लोगों के घर का पता जल्‍दी-जल्‍दी बदलता रहता है. यही वजह है कि बैंक ने ऑनलाइन खाता स्थानांतरण की सुविधा  दी है. बता दें कि शाखा  बदलवाना कई बार जरूरी हो जाता है, हालांकि यह काम काफी पेचीदा होता है. लेकिन अगर आपका बैंक खाता  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में है तो आप घर बैठे यह काम मिनटों में कर सकते हैं. SBI ऑनलाइन शाखा  बदलने की सुविधा देता है. इस प्रकार आप एसबीआई में ऑनलाइन बैंक खाता स्थानांतरण  कर सकते हैं.

    SBI में ऑनलाइन बैंक खाता स्थानांतरण  करने से पहले कुछ जरूरी बातें जाननी चाहिए. इस सुविधा का लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं, जिनका अपने बैंक खाते  का जानिए अपने ग्राहक को  (KYC) अद्यतन  है. इसके अलावा, ऑनलाइन प्रक्रिया 
    तभी पूरा हो सकेगी , जब आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से पंजीकृत  हो. ऐसा होने के बाद आप आप एसबीआई में ऑनलाइन बैंक खता स्थानांतरण  कर सकते हैं.

    >> सबसे पहले नेट बैंकिंग प्रवेश  करें. अपने खाते के होम पेज पर 'ई-सर्विस' के बटन पर दबाएँ . 'ई-सर्विसेज' प्रभाग  में बाईं ओर आप "बचत खाते के स्थानांतरण" का विकल्प दिखाई देगा. इस विकल्प को चुनने  पर पटल  पर आपको एसबीआई में उपलब्ध खाते दिखाई देंगे. आप जिस खाते को दूसरी शाखा में बदलना  करना चाहते हैं, उसे चुनें. और फिर एसबीआई  की दूसरी शाखा का शाखा कोड  डालें.

    •  फिर 'शाखा नाम चुने ' विकल्प को चुने , इसके बाद शाखा का नाम, उस शाखा का कोड के नीचे दिए गए खांचे  में दिखेगा. यह कोड वहां से चुन लें. अगर आप पहले से ही शाखा कोड जानते हैं तो उसे भर सकते हैं. 'नियम और शर्तें' पढ़ने के बाद स्वीकार  पर टिक करके जमा  करें.
    •  जमा के विकल्प को चुनते ही आपको नई शाखा का नाम और कोड दिखेगा. जिसमें आप अपना खाता स्थानांतरण  करना चाहते हैं. पूरा  विवरण  एक बार जांचें और यदि आपको सब कुछ सही लगे तो पुष्टि का विकल्प चुन कर जमा  करें.

    •  इसके बाद, आपके पंजीकृत  मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको डालना होगा. जब आप "पुष्टि " पर क्लिक करेंगे तो एक नया पृष्ठ  खुलेगा.>> इस पर स्थानांतरण पुष्टि का सन्देश  आयेगा , आपकी मौजूदा शाखा और उस शाखा का विवरण होगा, जिस पर आपने अपना खाता स्थानांतरित  किया है.

     कुछ ही दिन में बदल जाएगी ब्रांच
    ऐसा होने के बाद आपका एसबीआई में ऑनलाइन बैंक खाता स्थानांतरण  की प्रक्रिया  आपकी तरफ से पूरा हो गया है. इसके बाद एक हफ्ते के अंदर यह नई शाखा  में पहुंच जाएगा, और आप वहां से बैंकिंग की सभी सुविधाएं ले सकेंगे.