#Red Carpet Welcome For Hotel Industry : मप्र में होटल व्यवसाय शुरू करने पर करों में मिलेगी जबरदस्त छूट ..
एबीबी समाचार /मप्र सरकार द्वारा किये गए नीतिगत बदलाव के अगर सफल होते हैं तो कोई आश्चर्य नहीं कि आने वाले वर्षों में प्रदेश में दुनिया भर के एक से बढ़कर एक होटल ब्रांड अपना कारोबार शुरू कर देंगे I व्यापारिक मित्र मुख्यमंत्री माने जाने वाले कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की कैबिनेट ने
ब्रॉण्डेड होटल प्रोत्साहन नीति-2019 का अनुमोदन किया।
ब्रॉण्डेड होटल प्रोत्साहन नीति-2019 का अनुमोदन किया।
मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने ब्राण्ड हॉटल्स की स्थापना पर इस तरह की नीति बनाई है। अनुमान है कि इस नीति से प्रदेश में अगले 5 वर्षों में ब्राण्ड हॉटल्स में कम से कम एक हजार लग्जरी और विश्व-स्तरीय नवीन कक्ष स्थापित हो सकेंगे। न्यूनतम 100 करोड़ रुपये अथवा उससे अधिक के निवेश से नवीन ब्राण्ड होटल की स्थापना पर उनके द्वारा होटल कक्षों के किराये से प्राप्त वार्षिक टर्न ओवर पर नीति अंतर्गत 3 वर्ष तक 20 से 30 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा। अनुदान की अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपये होगी। इसी प्रकार, ब्रॉण्ड रिसॉर्ट एवं ब्रॉण्ड हेरिटेज होटल को 3 वर्षों तक प्रतिवर्ष 2 करोड़ रुपये तक संचालन अनुदान दिया जायेगा। ब्रॉण्ड होटल को दिये जाने वाला यह अनुदान उन्हें नीति के तहत प्राप्त होने वाले पूँजी अनुदान के अतिरिक्त होगा।
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश
में होटल, रिसॉर्ट और हेरिटेज होटल की स्थापना के लिए ब्रॉण्ड्स को आकर्षित
और प्रोत्साहित करने के लिए सतत् अनुदान उपलब्ध कराने की ब्रॉण्डेड होटल
प्रोत्साहन नीति-2019 का अनुमोदन किया। ब्रॉण्ड्स को प्रदेश में स्थापित
होने वाली परियोजनाओं की संभावनाओं को देखते हुए ब्रॉण्ड हॉटल्स, ब्रॉण्ड
रिसॉर्टस और ब्रॉण्ड हेरिटेज हॉटल्स श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।