• #Film Tourism : फिल्म स्त्री आने के बाद से मप्र के शहर चंदेरी में लगा है पर्यटकों का तांता...

    www.allaboutbusiness.in  Bundelkhand's Business News Portal
     एएबी समाचार / फ़िल्में महज मनोरंजन ही नहीं करतीं बल्कि व्यापारिक और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा भी देंतीं हैं . मप्र  भी इस बात से अछूता नहीं रहा है . पिछले कुछ सालों से प्रदेश में बॉलीवुड की फिल्मों की शूटिंग होने से प्रदेश के क्षेत्र विशेष में पर्यटकों की आवागमन में भारी इजाफा होते देखा गया है I इन्हीं बदलावों से प्रोत्साहित होकर प्रदेश में नई फिल्म नीति लाई जा रही है .
     पर्यटन सचिव  फैज अहमद किदवई ने बताया  कि  पिछले एक दशक में पर्यटकों की संख्या में चार गुना वृद्धि हुई है। फिल्म स्त्री आने के बाद चंदेरी में 50 हजार पर्यटक आये। प्रदेश में फिल्म टूरिज्म प्रोत्साहन के लिये विशेष रूप से फिल्म नीति  लायी जा रही है। मार्ग सुविधा केन्द्रों की स्थापना तथा पुरातत्व विभाग की ऐतिहासिक इमारतों, डाक बंगलों और विलक्षण शासकीय भवनों को होटल के रूप में विकसित करने पर भी काम जारी है।  अहमद मैग्नीफिसेंट मध्यप्रदेश निवेश सम्मेलन में पर्यटन की संभावनाओं पर सत्र को सम्बोधित कर रहे थे।