• देश भर में वाहनों के पंजीयन पत्र एक रंग -एक रूप बनाने का अभियान शुरू ..


    एबीबी न्यूज़ / नई दिल्ली : एक अक्टूबर से आपका ड्राइविंग लाइसेंस   (DL) और गाड़ी का पपंजीयन प्रमाणपत्र  (RC)  भी बदलने वाला है. डीएल और आरसी के नए प्रारूप के तहत पूरे देश में सभी वाहन चालकों के लाइसेंस और वाहनों के पंजीयन प्रमाणपत्र  रंग-रूप ,आकार   व सुरक्षा उपाए एक से होंगे I
    माइक्रोचिप और क्यूआर अंकित होगा
    नए नियम के तहत स्मार्ट डीएल और आरसी में माइक्रोचिप और क्यूआर अंकित होगा.  अभी तक हर राज्य के हिसाब से डीएल और आरसी का फार्मेट अलग-अलग होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्यूआर कोड और चिप में पिछला सभी रिकॉर्ड होगा.