• वाहनों को मिलेगी डिजिटल पहचान जो देश भर में कारगर होगी ..




     ABB DESK / नई दिल्ली : केंद्र सरकार एक देश एक पहचान की तर्ज़ पर वाहनों को भी ऐसी डिजिटल पहचान देने जा रही है जिसके चलते नागरिक देश के किसी भी राज्य में बिना किसी झंझट के सफ़र कर सकेंगे यानी आप एक ही डिजिटल पहचान  के सहारे आप देश के राष्ट्रीय राजमार्ग , राजमार्ग  से लेकर स्थानीय निकायों तक का रोड टैक्स  भी अदा कर पाएंगे  . दरअसल अभी फास्ट टैग या आरएफआईडी (RFID) के जरिये देश के नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर टोल डिजिटली अदा किया जाता है.
     इससे विषय से जुड़ी सभी बारीकियों पर बात करने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय 10 अक्टूबर को मंत्रालय के अधिकारियों और कई राज्य सड़क परिवहन अधिकारियों के साथ अहम बैठक करने जा रहा है. सरकार न केवल  सरकार टोल कलेक्शन में पारदर्शिता और तेजी लाने के मकसद से फास्ट टैग या RFID के जरिये डिजिटल टोल कलेक्शन को बढ़ावा देना चाहती है बल्कि राज्यों को भी टैग के जरिये टोल संग्रहण  में से कमाई का अधिकांश हिस्सा राज्यों के देने के मूड में है. इससे राज्य सहमत होते हैं तो एक देश एक टैग के की योजना को सफल बनाया जा सकेगा.