• Festive Season Offers : जानिए कार के किस मॉडल पर एक लाख तक की छूट है ...



    एबीबी न्यूज़ डेस्क /नई दिल्ली : त्यौहारी  मौसम   शुरू हो चुका है, ऐसे में बाजार में कंपनियां अलग-अलग ऑफर  दे रही हैं. बिक्री में गिरावट से जूझ रही वाहन उद्योग ने  बिक्री में तेजी लाने के लिए जुगत लगाने लगी हैं I  हाल ही में  सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने तमाम मॉडल्स के कीमतों  में कटौती का ऐलान किया था. अब कंपनी की तरफ से पसंदीदा एसयूवी विटारा ब्रिजा (Vitara Brezza) पर छूट  देने का ऐलान किया गया है. विटारा ब्रिजा पर दिए जा रहे ऑफर के अनुसार गाड़ी खरीदने पर 1 लाख रुपये तक की बचत होना तय है.
    ऑफर
    मारुति सुजुकी ने Vitara Brezza (D) मॉडल पर 50,000 रुपये की नकद छूट  दी जा रही  है. इस छोट  के साथ कंपनी इस गाड़ी पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है. इसके अलावा कंपनी ने इस एसयूवी की खरीद पर अदला-बदली पर  20 हजार रुपये की अलग से छूट का ऐलान किया है. इस तरह कंपनी Brezza पर कुल 1,01,200 रुपये तक की छूट दे रही है.
    पेट्रोल मॉडल अगले साल आयेगा बाज़ार में
    मारुति सुजुकी Vitara Brezza का पेट्रोल मॉडल अगले साल फरवरी में बाज़ार में  आएगा . मारुति ब्रेजा के पेट्रोल कार  में K15B 1.5-लीटर स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगाया गया है. यह इंजन 105hp का पावर और 138Nm ताकत पैदा  करता है.