State Bank Of India, CGM

All About Business 

AAB NEWS/ भोपाल/ भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल मंडल के नव-नियुक्त मुख्य महाप्रबंधक, चंद्रशेखर शर्मा का कहना है कि कार्यालयों में तनाव मुक्त वातावरण होना चाहिए। कर्मचारियों और अधिकारीयों को ग्राहकों को अच्छी सेवा  देने का मूल मंत्र है ग्राहकों को  मुस्कराहट के साथ सेवाएं प्रदान करें

यह विचार उन्होंने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक के भोपाल मंडल के नए मुख्य महाप्रबंधकके तौर पर  अपना कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर अपने उद्बोधन के दौरान व्यक्त किये 

भारतीय स्टेट बैंक के मीडिया अधिकारी अनिल चौबे के मुताबिक  श्री शर्मा ने 1994 में परिवीक्षाधीन अधिकारी के रूप में भारतीय स्टेट बैंक में अपना सफर शुरू किया था। उनके 29 साल की सेवा काल में, उन्होंने एसबीआई के विभिन्न शाखाओं में व्यापक अनुभव हासिल किया, साथ ही एसबीआई की विदेशी सहायक कंपनी में अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, वाणिज्यिक ऋण और परिचालन के क्षेत्र में कार्य किया।

इससे पहले, वे भुवनेश्वर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने हॉगकांग के क्वालून शाखा में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में अपना सफल योगदान दिया था।

अपने पदभारग्रहण एवं नए साल के अवसर पर स्थानीय प्रधान कार्यालय स्थित सभाग्रह में समस्त स्टाफ को संबोधित करते हुये, श्री शर्मा ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दी और सभी के स्वस्थ्य जीवन, बैंक के प्रति समर्पण और कार्य के प्रति समर्पितता की अपील की। 

इस कार्यक्रम में, अन्य वक्ताओं ने भी सभी को संबोधित करते हुये नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि एसबीआई भोपाल मण्डल, श्री शर्मा के नेतृत्व मे नयी ऊचाइयों को छूते हुये नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। 

वक्ताओं में भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक  कुंदन ज्योति, अजिताव पाराशर,  नीरज प्रसाद सहित दीपक कुमार झा उपमहाप्रबंधक एवं मण्डल विकास अधिकारी शामिल थे। उन्होने सभी उपस्थित स्टाफ सदस्यों से उत्कृष्ट ग्राहक सेवा से का प्रण लेने का आग्रह किया।

Share To:

All About Business

Post A Comment: